Dividend Stocks: 200% का तगड़ा डिविडेंड दे रहा है ये PSU स्टॉक, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट; 1 साल में मिला 100% रिटर्न
Dividend Stocks: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (HAL) की 10 मार्च 2023 को हुई बोर्ड बैठक में वित्त वर्ष 2023 के लिए दूसरे अंतरिम डिविडेंड का एलान किया गया. HALके स्टॉक्स की परफॉर्मेंस देखें, तो यह एक साल में मल्टीबैगर रहा है.
Dividend Stocks: एयरोस्पेस और डिफेंस सेक्टर की सरकारी कंपनी (PSU) हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (Hindustan Aeronautics Ltd) ने निवेशकों को 20 रुपये प्रति इक्विटी शेयर दूसरे अंतरिम डिविडेंड का एलान किया है. आमतौर पर तिमाही नतीजों के दौरान कंपनियां कॉरपोरेट्स ऐलान करती हैं. इसमें बोनस शेयर (Bonus Share), स्टॉक स्प्लिट (Stock Split) और डिविडेंड (Dividend) के ऐलान शामिल होते हैं. डिविडेंड में कंपनियां अंतरिम डिविडेंड/स्पेशल डिविडेंड देती हैं. हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (HAL) की 10 मार्च 2023 को हुई बोर्ड बैठक में वित्त वर्ष 2023 के लिए दूसरे अंतरिम डिविडेंड का एलान किया गया. HALके स्टॉक्स की परफॉर्मेंस देखें, तो यह एक साल में मल्टीबैगर रहा है.
HAL: 200 फीसदी डिविडेंड
HAL ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए निवेशकों को 20 रुपये प्रति इक्विटी शेयर दूसरे अंतरिम डिविडेंड का एलान किया है. कंपनी के स्टॉक की फेस वैल्यू 10 रुपये है. इस तरह निवेशकों को 200 फीसदी अंतरिम डिविडेंड से इनकम होगी.हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि अंतरिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 20 मार्च 2023 है.
HAL: 1 साल में पैसे डबल
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) निवेशकों के लिए बीते एक साल में मल्टीबैगर साबित हुआ है. बीते एक साल का रिटर्न करीब 106 फीसदी रहा है. यानी, अगर किसी ने एक साल पहले शेयर में 1 लाख रुपये लगाए होते, तो आज उसकी वैल्यू 2 लाख से ज्यादा है. वहीं, पांच साल का रिटर्न 152 फीसदी रहा है. बीते एक महीने में HAL कीब 17 फीसदी उछल चुका है. 10 मार्च 2023 को HAL का भाव मामूली गिरावट के साथ 2,855 रुपये पर बंद हुआ. बीएसई पर स्टॉक ने 10 मार्च 2023 को ही 2,912 पर 52 हफ्ते का हाई बनाया. वहीं, 10 मार्च 2022 को शेयर ने 1,345 रुपये एक साल का रिकॉर्ड लो बनाया था.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है. यहां निवेश की सलाह नहीं है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें