Dividend Stocks: 60% डिविडेंड देगा ये स्मालकैप स्टॉक, Q4 में कंपनी का कामकाजी मुनाफा उछला
Dividend Stocks: ब्रुवरीज सेक्टर की प्रमुख कंपनी जीएम ब्रुवरीज लिमिटेड (GM Breweries) ने निवेशकों को मार्च 2023 को समाप्त साल के लिए 60 फीसदी फाइनल डिविडेंड देने का फैसला किया है.
Dividend Stocks: ब्रुवरीज सेक्टर की प्रमुख कंपनी जीएम ब्रुवरीज लिमिटेड (GM Breweries) ने निवेशकों को मार्च 2023 को समाप्त साल के लिए 60 फीसदी फाइनल डिविडेंड देने का फैसला किया है. कंपनी की गुरुवार को हुई बोर्ड की मीटिंग में 60 फीसदी प्रति इक्विटी शेयर फाइनल डिविडेंड देने की सिफारिश की गई. कंपनी ने मार्च 2023 तिमाही के अपने नतीजों का भी ऐलान किया है. कंपनी का जनवरी-मार्च 2023 के दौरान कामकाजी मुनाफा सालाना अधार पर 23 करोड़ से बढ़कर 31.3 करोड़ रुपये हो गया है. आमतौर पर तिमाही नतीजों के दौरान कंपनियां कॉरपोरेट्स ऐलान करती हैं. इसमें बोनस शेयर (Bonus Share), स्टॉक स्प्लिट (Stock Split) और डिविडेंड (Dividend) के ऐलान शामिल होते हैं. डिविडेंड के दौरान निवेशकों को अतिरिक्त मुनाफे की कमाई होती है.
GM Breweries: 60 फीसदी डिविडेंड
GM ब्रुवरीज ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए निवेशकों को 6 रुपये प्रति इक्विटी शेयर फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनी के शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है. इस तरह निवेशकों को फाइनल डिविडेंड से 60 फीसदी इनकम होगी. GM ब्रुवरीज ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि बोर्ड की सिफारिश को एजीएम में शेयरहोल्डर्स की मंजूरी लेनी होगी.
GM Breweries: कंपनी का कामकाजी मुनाफा बढ़ा
GM ब्रुवरीज को मार्च 2023 को समाप्त तिमाही (Q4FY23) में कामकाजी मुनाफा 31.3 करोड़ रुपये हुआ है. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 23 करोड़ रुपये का कामकाजी मुनाफा था. मार्च तिमाही के दौरान कंपनी की इनकम सालाना आधार पर 142 करोड़ से बढ़कर 156 करोड़ रुपये हो गई है. वहीं, कंपनी का मुनाफा 40 करोड़ से घटकर 35 करोड़ रुपये रह गया है. स्टॉक्स में शेयर बीते एक साल के दौरान अच्छा खासा डिस्काउंट देखा जा रहा है. शेयर करीब 23 फीसदी टूट चुका है. 5 अप्रैल 2023 को शेयर का भाव 585 रुपये पर रहा. बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैप 1,030.85 करोड़ रुपये रहा.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है. यहां निवेश की सलाह नहीं है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें