Dividend Stocks: 90% डिविडेंड दे रहा ये स्माल कैप IT शेयर, Dolly Khanna पोर्टफोलियो का है फेवरेट स्टॉक
Dividend Stock Control Print: आईटी सेक्टर की कंपनी कंट्रोल प्रिंट लिमिटेड (Control Print Ltd) ने Q4 के नतीजे जारी किए. कंपनी को जनवरी से मार्च के दौरान 16 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है. कंपनी ने शेयरहोल्डर्स के लिए प्रति इक्विटी शेयर 90 फीसदी कुल डिविडेंड का भी ऐलान किया है.
Dividend Stock Control Print: शेयर बाजार में रिजल्ट सीजन चल रहा है. कंपनियां जनवरी-मार्च तिमाही (Q4FY23) के नतीजे जारी कर रही हैं. साथ ही साथ डिविडेंड का भी ऐलान कर रही हैं. आईटी सेक्टर की कंपनी कंट्रोल प्रिंट लिमिटेड (Control Print Ltd) ने Q4 के नतीजे जारी किए. कंपनी को जनवरी से मार्च के दौरान 16 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है. कंपनी ने शेयरहोल्डर्स के लिए प्रति इक्विटी शेयर 90 फीसदी कुल डिविडेंड का भी ऐलान किया है.
Control Print: 9 रुपये/शेयर डिविडेंड
शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक, Control Print निवेशकों को FY23 के लिए 5 रुपये प्रति इक्विटी शेयर फाइनल डिविडेंड और 4 रुपये प्रति इक्विटी शेयर अंतरिम डिविडेंड देगी. इस तरह निवेशकों को वित्त वर्ष 2023 के लिए 9 रुपये प्रति इक्विटी शेयर कुल डिविडेंड मिलेगा. कंपनी के फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति इक्विटी शेयर है. इस तरह निवेशकों को डिविडेंड से 90 फीसदी की तगड़ी इनकम होगी.
कंपनी ने एजीएम 31 जुलाई 2023 को है, जिसमें डिविडेंड पर शेयरधारकों की मुहर जरूरी होगी. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 948.87 करोड़ रुपये है. बीते 2 साल में स्टॉक में निवेशकों की वेल्थ इस शेयर में डबल हुई है.
Control Print: कैसे रहे Q4 नतीजे
Control Print को जनवरी-मार्च 2023 तिमाही में 16 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 12.3 करोड़ रुपये था. मार्च 2023 के दौरान कंपनी का कंसो इनकम बढ़कर 88.5 करोड़ रही. जो मार्च 2022 को समाप्त तिमाही में 77 करोड़ रुपये थी. कंपनी का कंसो EBIT 17.1 करोड़ से बढ़कर 20.9 करोड़ रुपये (YoY) हो गया. वहीं, मार्जिन तिमाही आधार पर 2.36% से बढ़कर 23.63% (YoY) हो गया.
BSE पर उपलब्ध मार्च 2023 (Q4FY23) तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, डॉली खन्ना ने कंट्रोल प्रिंट लिमिटेड (Control Print Ltd) में हिस्सेदारी बढ़ाकर 1.04 फीसदी (1,70,207 इक्विटी शेयर) कर ली है. दिसंबर 2022 तिमाही के दौरान उनकी स्टॉक में होल्डिंग 1.02 फीसदी (1,66,207 इक्विटी शेयर) थी. इस तरह, डॉली खन्ना ने स्टॉक में मार्च 2023 तिमाही के दौरान 0.02 फीसदी (4000 इक्विटी शेयर) स्टेक खरीदे हैं.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें