Dividend Stock: सबमरीन और वारशिप बनाने वाली कंपनी मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (Mazagon Dock Shipbuilders) ने अपने निवेशकों को वित्‍त वर्ष 2022-23 के लिए 10 रुपये फेस वैल्‍यू स्‍टॉक के लिए 9.10 रुपये (91 फीसदी) अंतरिम डिविडेंड (Interim Dividend) का ऐलान किया है. डिफेंस सेक्‍टर की यह कंपनी लिस्टिंग के बाद से निवेशकों के लिए रिटर्न मशीन साबित हुई है. महज एक साल में निवेशकों के पैसे तीन गुना हो गए. इस मल्‍टीबैगर स्‍टॉक के अंतरिम डिविडेंड के लिए 21 नवंबर 2022 एक्‍स डेट और 22 नवंबर 2022 रिकॉर्ड डेट है.

मझगांव डॉक: 1 साल में पैसा तीन गुना

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के स्‍टॉक में निवेशकों का पैसा 1 साल में तीन गुना हो गया है. NSE पर कंपनी का शेयर भाव 22 नवंबर 2021 को 271.40 रुपये पर बंद हुआ. 18 नवंबर 2022 को शेयर का भाव 818.95 रुपये पर था. इस तरह, महज 1 साल में निवेशकों को करीब 202 फीसदी से ज्‍यादा रिटर्न मिला है. हालांकि, इस साल अब तक शेयर में करीब 188 फीसदी उछल चुका है. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप करीब 15,637.03 करोड़ रुपये है. मझगांव डॉक शिपबिल्‍डर्स की लिस्टिंग 12 अक्‍टूबर 2020 को हुई थी. यह शेयर NSE, BSE पर लिस्‍ट हुई है. 

Mazagon Dock: कैसे रहे Q2 नतीजे

मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स का सितंबर 2022 तिमाही में कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 58 फीसदी उछलकर 213.90 करोड़ रुपये हो गया है. पिछले वित्‍त वर्ष की समान‍ तिमाही में (Q2FY22) कंपनी का मुनाफा 135.03 करोड़ रुपये था. इस PSU कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्‍यू 8.42 फीसदी बढ़कर 1,702.36 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की समान तिमाही में 1,570.11 करोड़ रुपये था. इस अवधि में कंपनी का कुल खर्च 1,504.17 करोड से बढ़कर 1,604.52 करोड़ रुपये हो गया. बता दें, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड भारत का अग्रणी शिपयार्ड है. यह सबमरीन्‍स और वारशिप्‍स की मैन्‍युफैक्‍चरिंग करती है. भारत में नौसेना के लिए यह वारशिप बनाती है. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन हैं. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें