Dividend Stocks: इस PSU कंपनी के निवेशकों की बल्ले-बल्ले, 35% डिविडेंड के बाद 28% रिटर्न के लिए लगा सकते हैं पैसा
Dividend Stocks: फाइनेंस सेक्टर की PSU कंपनी पावर फाइनेंस कंपनी (PFC) के स्टॉक्स में ब्रोकरेज हाउस ICICI सिक्युरिटीज ने खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि सरकारी फाइनेंस कंपनी के तीसरी तिमाही (Q3FY23) के नतीजे उम्मीद से बेहतर रहे हैं.
Dividend Stocks: फाइनेंस सेक्टर की PSU कंपनी पावर फाइनेंस कंपनी (PFC) के स्टॉक्स में ब्रोकरेज हाउस ICICI सिक्युरिटीज ने खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि सरकारी फाइनेंस कंपनी के तीसरी तिमाही (Q3FY23) के नतीजे उम्मीद से बेहतर रहे हैं. कंपनी की एयूएम ग्रोथ से आगे री-रेटिंग की संभावना है. शुक्रवार (16 फरवरी) को शुरुआती कारोबार सत्र में स्टॉक में आधा फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है. कंपनी का नेट प्रॉफिट करीब 8 फीसदी उछला है. PSU ने निवेशकों को 3.5 रुपये प्रति इक्विटी शेयर अंतरिम डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है.
PFC Dividend: 35% मिल रहा है डिविडेंड
PFC ने वित्त वर्ष 2023 के लिए 3.5 रुपये प्रति इक्विटी शेयर अंतरिम डिविडेंड देने का एलान किया है. शेयर की फेस वैल्यु 10 रुपये है. इस तरह निवेशकों को 35 फीसदी का तगड़ा डिविडेंड मिलेगा. कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि वित्त वर्ष 2023 के लिए 3.5 रुपये प्रति इक्विटी शेयर (TDS लागू) का यह तीसरा अंतरिम डिविडेंड है. कंपनी ने डिविडेंड के लिए 24 फरवरी 2023 रिकॉर्ड डेट है. वहीं, डिविडेंड की वास्तविक पेमेंट डेट 14 मार्च 2023 है.
PFC: 28% मिल सकता है रिटर्न
PFC पर ICICI सिक्युरिटीज ने 191 रुपये का रखा है. 16 फरवरी 2023 को शेयर का भाव 150 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से आगे स्टॉक में करीब 28 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है. बीते 6 महीने में शेयर में करीब 25 फीसदी की तेजी रही है. बीते एक साल का रिटर्न भी करीब 25 फीसदी रहा है.
PFC: क्या है ब्रोकेरज की राय
ग्लोबल ब्रोकरेज ICICI सिक्युरिरटीज का कहना है कि PFC के Q3FY23 की अर्निंग्स हमारे अनुमान से ज्यादा रही है. वित्त वर्ष 2023 की 9 महीने में डिस्बर्समेंट 36 फीसदी (YoY) बढ़ा है. कंपनी की लोनबुक ग्रोथ में धीरे-धीरे ग्रोथ देखने को मिली है. दिसंबर तिमाही के दौरान तिमाही आधार पर 4 फीसदी और सालाना आधार पर 6 फीसदी की ग्रोथ. PFC ने Q3FY23 में 260 करोड़ का फॉरेक्स ट्रांसलेशन/ट्रांजैक्शन लॉस दर्ज किया है. वित्त वर्ष 2023 में अब तक (9MFY23) में कंपनी 8.75 रुपये/शेयर का डिविडेंड दे चुकी है. स्टॉक 0.6x FY24E P/ABV के वैल्युएशंस पर है. ऐसे में एसेट क्वालिटी मैट्रिक्स में सुधार और एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) ग्रोथ में धीरे-धीरे सुधार की उम्मीद है. शेयर पर 191 के लक्ष्य (0.8x FY24 P/ABV) के साथ खरीदारी की सलाह बरकरार है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें