Share Buyback: निवेशकों की लगेगी लॉटरी! ये कंपनी ला रही है बायबैक, शेयर ढाई साल में दे चुका है ढाई गुना मुनाफा
गुरुग्राम बेस्ड एग्री केमिकल्स कंपनी ने बुधवार को दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए. जुलाई से सितंबर के दौरान कंपनी का कंसो मुनाफा 15.22 फीसदी बढ़कर 73.02 करोड़ रुपए हो गया, जो सालभर पहले की समान तिमाही में 63.37 करोड़ रुपए थी. नेट इनकम भी 23 फीसदी बढ़कर 548.39 करोड़ रुपए रहा.
शेयर बाजार में अगर आप भी मुनाफा तलाश रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. एग्री केमिकल बनाने वाली कंपनी धानुका एग्रीटेक (Dhanuka Agritech) ने शेयर बायबैक का ऐलान किया है. इससे पहले यह जानना जरूरी है कि इस कंपनी ने 3 साल से भी कम समय में निवेशकों को दोगुना से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है. शेयर का भाव मार्च 2022 में 324 रुपए था, जो 3 नवंबर 2022 को 724 रुपए के भाव बंद हुआ है. बायबैक की खबर से निवेशकों की लॉटरी लगने वाली है.
छोटे निवेशकों को मिलेगा रिजर्वेशन
धानुक एग्रीटेक ने बुधवार को सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए. इसमें कंपनी के बोर्ड ने शेयर बायबैक को मंजूरी दे दी है. इसके तहत कंपनी 10 लाख शेयरों का बायबैक करेगी. कंपनी ने बायबैक के लिए प्रति शेयर 825 रुपए का भाव तय किया है. गुरुवार को NSE पर धानुका एग्रीटेक का शेयर 728 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा है. इसके लिए 18 नवंबर को रिकॉर्ड डेट तय किया गया है. बायबैंक में रिटेल निवेशकों को 15 फीसदी का रिजर्वेशन मिलेगा. रिटेल निवेशकों का मतलब है कि रिकॉर्ड डेट पर जिनके खाते में 2 लाख से कम शेयर हैं.
धानुक एग्रीटेक का बायबैक
बायबैक शेयर 10 लाख
बायबैक भाव 825 रुपए प्रति शेयर
रिकॉर्ड डेट 18 नवंबर
रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्वेशन 15%
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Q2 में बढ़ा धानुका एग्रीटेक का प्रॉफिट
गुरुग्राम बेस्ड एग्री केमिकल्स कंपनी ने बुधवार को दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए. जुलाई से सितंबर के दौरान कंपनी का कंसो मुनाफा 15.22 फीसदी बढ़कर 73.02 करोड़ रुपए हो गया, जो सालभर पहले की समान तिमाही में 63.37 करोड़ रुपए थी. नेट इनकम भी 23 फीसदी बढ़कर 548.39 करोड़ रुपए रहा. सालभर पहले यह आंकड़ा 445.75 करोड़ रुपए का था. NSE पर धानुक एग्रीटेक का शेयर हल्की मजबूती के साथ 726.95 रुपए पर बंद हुआ है.