Dhanteras 2022: आज धनतेरस है और यह दिन भगवान कुबेर का है. आज के दिन केवल निवेश, शुभ खरीदारी और पैसे की होनी चाहिए. बात जब निवेश की हो तो शेयर बाजार को कैसे भूला जा सकता है. यहां रिस्क ज्यादा है, लेकिन कमाई भी मोटी होती है. ऐसे में अगर आप मोटी कमाई करना चाहते हैं तो सही स्टॉक का सलेक्शन बहुत जरूरी है. सही स्टॉक सलेक्शन के साथ-साथ लंबी अवधि के लिए निवेशित रहना भी जरूरी होती है. ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने दिवाली से पहले 10 स्टॉक्स में खरीदारी की सलाह दी है. इनमें निवेशित होकर मीडियम टर्म में अच्छा रिटर्न प्राप्त किया जा सकता है. नीचे उन 10 स्टॉक्स की लिस्ट टार्गेट प्राइस के साथ दी जा रही है.

Hindustan Unilever

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Hindustan Unilever में खरीदा की सलाह है. इसके लिए टार्गेट प्राइस 3005 रुपए का है. यह शेयर इस समय 2654 रुपए के स्तर पर है. सितंबर तिमाही में रेवेन्यू और PAT में सालाना आधार पर 16 और 9 फीसदी की तेजी आई है.

Tata Consumer 

Tata Consumer  के लिए टार्गेट प्राइस 925 रुपए का रखा गया है. अभी यह शेयर 762 रुपए के स्तर पर है. रेवेन्यू में सालाना आधार पर 11 फीसदी की तेजी आई है. सितंबर तिमाही में ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन में मामूली गिरावट आई है और यह 12.9 फीसदी रहा. अगली 2-3 तिमाही में इसमें सुधार की उम्मीद है.

Birlasoft Ltd

Birlasoft Ltd के लिए टार्गेट प्राइस 335 रुपए का रखा गया है. यह शेयर 280 रुपए के स्तर पर है. टोटल कॉन्ट्रैक्ट वैल्यु में सालाना आधार पर 23 फीसदी का उछाल आया है. अगले वित्त वर्ष रेवेन्यू में 15 फीसदी की तेजी की उम्मीद है.

Dhampur Sugar Mills

Dhampur Sugar Mills के लिए टार्गेट प्राइस 260 रुपए का रखा गया है. यह शेयर इस समय 206 रुपए के स्तर पर है. सितंबर तिमाही में रेवेन्यू में 42 फीसदी का उछाल आया है. प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स में 54 फीसदी की गिरावट आई है.

ITC Ltd

ITC Ltd के लिए टार्गेट प्राइस 402 रुपए का रखा गया है. यह शेयर इस समय 345 रुपए के स्तर पर है. सितंबर तिमाही में रेवेन्यू और प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स में 27 और 21 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. सिगरेट बिजनेस सेल्स में 20 फीसदी और नॉन सिगरेट बिजनेस में 21 फीसदी की तेजी आई.