New Year Picks 20204: साल 2024 शुरू होने में कुछ दिन बचे हैं. बीते साल 2023 में बाजार ने निवेशकों को जमकर मुनाफा कराया है. आज (27 दिसंबर) को बाजार के इंडेक्‍स ने नया रिकॉर्ड बनाया. 2024 में भी बाजार में यह बुल रन बना रह सकता है. ऐसे में अगर आप 2024 के लिहाज से किसी क्वॉलिटी के स्टॉक्स की तलाश में है तो एक्सपर्ट ने एयरोस्‍पेस और डिफेंस सेक्‍टर के स्‍मॉल कैप स्‍टॉक जेन टेक्‍नोलॉजीज (Zen Technologies) को चुना है. SBI सिक्योरिटीज के सनी अग्रवाल ने बताया कि क्‍यों Zen Technologies में खरीदारी का अच्‍छा मौका है. 

Zen Technologies:  950 के लक्ष्‍य के लिए खरीदारी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

SBI सिक्योरिटीज के सनी अग्रवाल ने बताया कि, मेरा न्‍यू ईयर इन्‍वेस्‍टमेंट पिक Zen Technologies है. इसमें 12 महीने के नजरिए से 950 रुपये का टारगेट रखना है. कंपनी की ऑर्डर बुक की बात करें, तो उसके पास 1400 करोड़ की ऑर्डर बुक है. पिछले साल के मुकाबले 3.5 गुना है. इससे कंपनी की जबरदस्‍त रेवेन्‍यू विजिबिलिटी है.

उनका कहना है, कंपनी के फाइनेंस मजबूत हैं. कंपनी का एबिटा मार्जिन 30 फीसदी है. डेट फ्री बैलेंस शीट है. रिटर्न ऑन कैपिटल एम्‍प्‍लॉयड 48 फीसदी है. 2023 में कंपनी ने 219 करोड़ की टॉपलाइन की थी. वैल्‍युएशन की बात करें तो वित्‍त वर्ष 2025 में 32 के प्राइस टू अर्निंग मल्‍टीपल पर है. वित्‍तवर्ष 2026 में 25 के प्राइस टू अर्निंग मल्‍टी पर है.

Zen Technologies: 2023 में 340% रिटर्न

जेन टेक्‍नोलॉजीज ने 2023 में निवेशकों को बंपर कमाई कराई है. इस साल शेयर 340 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न निवेशकों को दे चुका है. बीते 6 महीने में शेयर करीब 100 फीसदी उछल चुका है. डिफेंस सेक्‍टर की यह स्‍मॉल कैप कंपनी के स्‍टॉक में बुधवार को 5 फीसदी का 809.90 रुपये पर अपर सर्किट लगा. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 6,802.96 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.