Defence Stocks में आने वाली है जोरदार तेजी! नए ऑर्डर बनेंगे गेमचेंजर, अच्छी कमाई के लिए BUY करें ये 6 शेयर
Defence Stocks to Buy: ब्रोकरेज फर्म ICICI Securities ने डिफेंस सेक्टर पर अपनी एक रिपोर्ट जारी की है. इसमें चुनिंदा शेयरों पर खरीदारी की सलाह है. ब्रोकरेज हाउस Solar Industries और Azad Engineering को डिफेंस स्पेस में टॉप बिक बनाया है.
Defence Stocks to Buy: ग्लोबल सेंटीमेंट्स का असर भारतीय शेयर बाजारों पर दिख रहा है. बाजार में भारी करेक्शन के बाद अच्छी रिकवरी देखने को मिली. लंबी अवधि के नजरिए से बात करें, तो कई सेक्टर्स अच्छी तेजी को तैयार हैं. ब्रोकरेज फर्म ICICI Securities ने डिफेंस सेक्टर पर अपनी एक रिपोर्ट जारी की है. इसमें चुनिंदा शेयरों पर खरीदारी की सलाह है. ब्रोकरेज हाउस Solar Industries और Azad Engineering को डिफेंस स्पेस में टॉप पिक बनाया है. जबकि डिफेंस PSUs में BEL और BDL को पसंदीदार शेयर बनाया है. इसके अलावा Dynamatic Technologies, Zen Technologies में भी खरीदारी की सलाह दी है.
ब्रोकरेज फर्म की रिपोर्ट के मुताबिक, डिफेंस कंपनियों की ऑर्डर बुक दमदार है. DAC (डिफेंस एक्वीजिशन काउंसिल) ने करीब 114500 करोड़ रुपये के 10 कैपिटल एक्जीजिशन प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है. वहीं, CCS (कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्युरिटी) ने Su-30 एयरक्रॉफ्ट के AL-31FP जेट इंजन खरीद के 26,000 करोड़ रुपये की डील को मंजूरी दी है.
रक्षा मंत्रालय की ओर से भारतीय नौसेना के लिए साल प्रोजेक्ट 17B स्टिल्थ फ्रेट को मंजूरी दी है. यह डील करीब 70,000 करोड़ रुपये की है. इसके अलावा भारत सरकार ने अगले लूनर मिशन चंद्रयान- 4, वीनस मिशन, भारतीय स्पेस स्टेशन बनाने और अगली पीढ़ी के लॉन्च व्हीकल डेवलप करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. यह पूरा प्रोजेक्ट प्रोजेक्ट करीब 22,750 करोड़ रुपये का है. एशिया पावर इंडेक्स में भारत जापान को पीछे छोड़ते हुए तीसरी सबसे बड़ी शक्ति बन गया है.
Defence Stocks: कैसा है आउटलुक
रिपोर्ट का कहना है कि पिछले कुछ महीनों में Defence Stocks की परफॉर्मेंस अच्छा नहीं रही है. इसकी मुख्य वजह नए ऑर्डरों की कमी तथा अपेक्षित ऑर्डरों में देरी है. जबकि नए ऑर्डर उम्मीदों से कम रहे हैं, AoNs वित्त वर्ष 2025 में अबतक में स्थिर रहे हैं, जिसमें दो AoN अप्रू वल 1.5 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के हैं. मेनस्ट्रीम कंपनियों के लिए ऑर्डर इनफ्लो अच्छा रहा. BEL को 7000 करोड़ रुपये और HAL को 26000 करोड़ रुपये से ज्यादा के ऑर्डर मिले.
रिपोर्ट के मुताबिक, घरेलू ऑर्डरों के अलावा, GRSE को 14.56 अरब अमेरिकी डॉलर मूल्य के एक्सपोर्ट ऑर्डर हािसल हए हैं. इनमें यूरोपीय यूनियन और बांग्लादेश दोनों के कॉन्ट्रैक्ट शामिल हैं. हमारा यह भी मानना है कि पिनाका और MRSAM के लिए भी ऑर्डर शीघ्र ही मिलने की संभावना है. ब्रोकरेज कवरेज के अंतर्गत ज्यादातर कंपनियों के लिए ऑर्डर पाइपलाइन बेहतर है और मैनेजमेंट ने वित्त वर्ष 25 के लिए मार्जिन मेन्टेन करते हुए 15-25% रेवेन्यू ग्रोथ का गाइडेंस दिया है. ऐसे में डिफेंस कंपनियों के लिए आउटलुक बेहतर नजर आ रहा है. इसमें ऑर्डरबुक का अहम रोल होगा.
Defence Stocks: किन स्टॉक्स में BUY का मौका
Stock | Rating | Target Price |
Astra Microwave | BUY | 935 |
Azad Engineering | BUY | 2,450 |
Bharat Dynamics | BUY | 1,745 |
Bharat Electronics | ADD | 350 |
Dynamatic Technologies | BUY | 10,250 |
Garden Reach | SELL | 515 |
Hindustan Aeronautics | ADD | 5,170 |
MIDHANI | SELL | 360 |
MDSL | SELL | 1,165 |
Solar Industries | BUY | 13,250 |
Zen Technologies | BUY | 2,000 |
(Source: I-Sec research)
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)