6-12 महीने में ₹740 का लेवल टच करेगा ये Defence Stock, तुरंत खरीद लें; 1 साल में मिला 145% रिटर्न
Defence Stocks to Buy: डिफेंस स्टॉक में 6-12 महीने के नजरिए से खरीदारी की सलाह है. बीते एक साल में 145 फीसदी से ज्यादा की धुआंधार तेजी दिखा चुका ये स्मॉल कैप शेयर (Small Cap Stock) आगे दमदार रैली को तैयार नजर आ रहा है.
Defence Stocks to Buy: डिफेंस सेक्टर की दमदार कंपनी एस्ट्रा माइक्रोवेव (Astra Microwave Products) के स्टॉक्स ने सोमवार (5 फरवरी) को 5.5% की जोरदार उछाल के साथ नए हाई पर पहुंच गया. सेक्टर में आ रही तेजी का इसको फायदा मिल रहा है. ब्रोकरेज हाउस ICICI डायरेक्ट ने निवेश के नजरिए से इस स्टॉक को चुना है. साथ ही 6-12 महीने के नजरिए से खरीदारी की सलाह दी है. बीते एक साल में 145 फीसदी से ज्यादा की धुआंधार तेजी दिखा चुका ये स्मॉल कैप शेयर (Small Cap Stock) आगे दमदार रैली को तैयार नजर आ रहा है.
Astra Microwave: ₹740 का लेवल टच करेगा
ब्रोकरेज हाउस ICICI Direct ने एस्ट्रा माइक्रोवेव पर 6-12 महीने के नजरिए से खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 740 रुपये रखा है. इस स्टॉक को 'शुभ निवेश' कैटेगरी में शामिल किया है. 5 फरवरी को शेयर 644 के रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ. इस तरह मौजूदा भाव से 15 फीसदी की शानदार तेजी दिखा सकता है. स्टॉक की परफॉर्मेंस (Astra Microwave share price history) देखें तो जबरदस्त तेजी रही है. बीते एक साल में शेयर 145 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न निवेशकों को दे चुका है. जबकि 6 महीने का रिटर्न 75 फीसदी से ज्यादा रहा है. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 6,114.46 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
बता दें, एस्ट्रा माइक्रोवेव डिफेंस, स्पेस और मेटेरोललॉजी में यूज होने वाले रेडियो फ्रिक्वेंसी और माइक्रोवेव सिस्टम्स डिजाइन, डेवलप और मैन्युफैक्चर करती है. इसके प्रोडक्ट रेंज में राडार, मिसाइल इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सैटेलाइट, MMIC और कम्युनिकेशन सिस्टम्स शामिल हैं.
Astra Microwave: क्या है ब्रोकरेज की राय
ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि एस्ट्रा माइक्रोवेव (AMPL) सेक्टर की दमदार तेजी से अच्छी ग्रोथ हासिल करने के लिए तैयार है. सरकार का फोकस स्वदेशी पर है. डिफेंस एंड स्पेस सेक्टर में इलेक्ट्रॉनिक्स का इस्तेमाल बढ़ रहा है. इसका फायदा कंपनी को मिलेगा. कंपनी के पास दमदार ऑर्डर बुक है. इसके अलावा कई अच्छे ऑर्डर पाइपलाइन में हैं.
ब्रोकरेज का कहना है, FY23-26E के दौरान कंपनी का रेवेन्यू 17 फीसदी, EBITDA 25 फीसदी और नेट प्रॉफिट 36% CAGR से बढ़ सकता है. FY26 के अनुमान के आधार पर स्टॉक 33.1 के P/E मल्टीपल पर है. इस तरह वैल्युएशन आकर्षक नजर आ रही है. 740 के टारगेट (based on 40x FY26E EPS) के साथ खरीदारी की सलाह है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)