30 दिन में ताबड़तोड़ कमाई के लिए तैयार 3 Defence Stocks, जानें ब्रोकरेज के टारगेट
Defence Stocks to BUY: बाजार में रिकवरी के संकेत हैं और डिफेंस स्टॉक्स में अच्छी रिकवरी देखी जा रही है. एक्सिस डायरेक्ट ने अगले 30 दिन के लिहाज से इस सेक्टर के 3 स्टॉक्स को पोजिशनल ट्रेडर्स के लिए चुना है.
Defence Stocks to BUY: सितंबर में लाइफ हाई बनाने के बाद बाजार करेक्शन मोड में है. इस करेक्शन में खासकर डिफेंस, रेलवे और सरकारी कंपनी के शेयरों में बड़ा करेक्शन देखने को मिला. बाजार के जानकारों का कहना है कि सलेक्टेड स्टॉक्स में अब रिवर्सल ट्रेंड देखने को मिलेगा. एक्सिस डायरेक्ट ने अगले 15-30 दिन के लिहाज से टेक्निकल आधार पर पोजिशनल ट्रेडर्स के लिए डिफेंस सेक्टर के 3 स्टॉक्स में खरीद की सलाह दी है. ये स्टॉक्स Bharat Electronics, Mazagon Dock Shipbuilders और Bharat Forge हैं.
Mazagon Dock Share Price Target
Mazagon Dock का शेयर आज 6 फीसदी की जोरदार तेजी के साथ 4470 रुपए पर बंद हुआ. तीन कारोबारी सत्रों से लगातार शेयर हरे निशान में बंद हो रहा है. इस तेजी में यह 3990 रुपए की रेंज से 4470 रुपए पर पहुंच चुका है. ब्रोकरेज ने इस स्टॉक में 4244-4330 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह है. 5085 रुपए का टारगेट अगले 30 दिन के लिहाज से दिया गया है. गिरावट आने पर 3950 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है.
Bharat Electronics Share Price Target
Bharat Electronics का शेयर 3 फीसदी की तेजी के साथ 307 रुपए पर बंद हुआ. 4 कारोबारी सत्रों से लगातार शेयर में तेजी है. इस तेजी में यह शेयर 275 रुपए से 307 रुपए तक पहुंचा है. ब्रोकरेज ने अगले 15 दिन के लिहाज से खरीदने की सलाह दी है. 302-305 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह है. 339 रुपए का टारगेट और 299.5 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है.
Bharat Forge Share Price Target
Bharat Forge का शेयर 1325 रुपए पर सवा फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ. 4 कारोबारी सत्रों से लगातार शेयर में तेजी है. इस स्टॉक को 1315-1328 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह है. अगले 15 दिन के लिहाज से 1427 रुपए का टारगेट और 1295 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. इस स्टॉक का 52 वीक्स हाई 1826 रुपए का है जो इसने जून के महीने में बनाया था और लो 1063 रुपए का है. हालिया करेक्शन में यह शेयर 18 नवंबर को 1286 रुपए तक फिसला था जो न्यूनतम स्तर है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)