रक्षा मंत्रालय ने 7800 करोड़ रुपए के खरीद प्रस्ताव को मंजूरी दी. नतीजन, दो डिफेंस स्टॉक में आज जबरदस्त तेजी रही और ये रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए हैं. Astra Microwave में करीब ढ़ाई फीसदी की तेजी है. कारोबार के दौरान इसने 398.40 रुपए का नया 52 वीक हाई बनाया है. Bharat Electronics में आधे फीसदी की गिरावट है, लेकिन कारोबार के दौरान इसने 138 रुपए का 52 वीक का नया हाई बनाया है.

7800 करोड़ रुपए के रक्षा खरीद की मंजूरी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डिफेंस एक्वीजिशन काउंसिल यानी DAC ने 7800 करोड़ रुपए के रक्षा खरीद की मंजूरी दी है. इसमें एमआई-17 वी5 हेलीकॉप्टर के लिए इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सूट की खरीदारी होगी. इसके अलावा 7.62×51 मिमी LMG (लाइट मशीन गन) और भारतीय नौसेना के हथियार MH-60R हेलीकॉप्टर की खरीद शामिल हैं. इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सूट की खरीदारी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स से की जाएगी.

किस कंपनी को कितन ऑर्डर मिल सकता है?

ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज ने अपनी ताजा रिपोर्ट में कहा कि 7800 करोड़ रुपए की खरीद को जो मंजूरी मिली है उसमें Bharat Electronics से करीब 2800-3000 करोड़ रुपए के EW शूट खरीदे जा सकते हैं. Astra Microwave को इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर के अन्य प्रोडक्ट्स की खरीदारी का लाभ मिलेगा. एस्ट्रा माइक्रोवेब को करीब 1600 करोड़ रुपए का ऑर्डर DRDO, ISRO और अन्य डिफेंस PSU कंपनियों से भी मिला है. इन ऑर्डर से कंपनी के मार्जिन को मजबूती मिलने की उम्मीद है.

Bharat Electronics Share Price History

ब्रोकरेज फर्म ने Bharat Electronics के लिए 150 रुपए का टारगेट मेंटेन किया है. यह शेयर 135 रुपए के स्तर पर है.  एक महीने में इस स्टॉक में करीब 6 फीसदी, तीन महीने में 23 फीसदी, इस साल अब तक 35 फीसदी का उछाल आया है.

Astra Microwave Share Price History

Astra Microwave का शेयर 377 रुपए के स्तर पर है. कारोबार के दौरान इसने 398 रुपए का 52 वीक का नया हाई बनाया है. एक हफ्ते में इस शेयर में करी 7.5 फीसदी की तेजी आई है. तीन महीने में करीब 13 फीसदी और इस साल अब तक 33 फीसदी की तेजी देखी गई है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें