Stock to Buy: उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में स्थानीय शेयर बाजारों में सोमवार को मामूली गिरावट रही. अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) की सेबी प्रमुख माधबी पुरी बुच और उनके पति के खिलाफ विदेशी कोष में अघोषित निवेश को लेकर रिपोर्ट से बाजार में उठा-पटक की आशंका से निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया. बाजार में हलचल के बीच विकास सेठी ने डिफेंस स्टॉक (Defence Stock) में खरीदारी की सलाह दी है. शॉर्ट-टर्म में निवेशकों को बंपर रिटर्न मिल सकता है.

Apollo Micro Systems Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने डिफेंस सेक्टर की कंपनी अपोलो माइक्रो सिस्टम्स (Apollo Micro Systems) में खरीदारी की सलाह दी है. शॉर्ट टर्म टारगेट 130 रुपये है. स्टॉप लॉस 105 रुपये रखना  है. सोमवार (12 अगस्त) को शेयर 2.39 फीसदी गिरकर 110.10 के स्तर पर बंद हुआ. इस भाव से शेयर में आगे 18 फीसदी से ज्यादा रिटर्न मिल सकता है.

ये भी पढ़ें- ताबड़तोड़ रिटर्न के लिए खरीदें ये 6 Railway Stocks, चेक करें ब्रोकरेज के टारगेट

ये लीडिंग इलेक्ट्रॉनिक, इलेक्ट्रो मैकेनिकल डिजाइन सेगमेंट में ऑपरेट करने वाली कंपनी है. खासतौर पर एयरोस्पेस, डिफेंस सेक्टर को सर्विस देती है. डीआरडीओ (DRDO), भारतीय नौसेना और भारतीय सेना को कैटर करती है. कंपनी के क्लाइंट लिस्ट में अडानी और एलएंडटी वगैरह हैं. इनका एक 2.5 लाख स्क्वॉयर फुट का डिफेंस इलेक्ट्ऱॉनिक्स और इलेक्ट्रो मैकेनिकल फैसिलिटी हैदराबाद में शुरू होने जा रही है. कंपनी के पास जबरदस्त ऑर्डर बुक है. डिफेंस पर अच्छा-खासा फोकस है. 

जून तिमाही में कंपनी के नतीजे दमदार आए हैं. पिछले साल जून तिमाही में कंपनी का 1.8 करोड़ रुपये का PAT था, जो इस बार बढ़कर 8.6 करोड़ रुपये का PAT आया है. स्टॉक अपने हाई से करेक्ट हो चुका है. डिफेंस स्टॉक (Defence Stock) में करंट लेवल से खरीदारी करनी चाहिए.

Greaves Cotton Share Price Target

विकास सेठी ने ग्रीव्स कॉटन (Greaves Cotton) में खरीदारी की सलाह दी है. शॉर्ट टर्म टारगेट 180 रुपये दिया है. स्टॉप लॉस 161 रुपये रखना है. सोमवार (12 अगस्त) को शेयर 3.55 फीसदी बढ़कर 169.15 के स्तर पर बंद हुआ. करंट प्राइस से शेयर में आगे 6 फीसदी से ज्यादा उछाल आ सकता है.

एक्सपर्ट का कहना है कि ये कंपनी दो सेगमेंट में ऑपरेट करती है. ये कंपनी ऑटो, फार्म और पावर सेक्टर के लिए इंजन बनाती है. इसके अलावा यह डीजल इंजन भी बनाती है. इसका दूसरा बिजनेस इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) बनाने का है. कंपनी टू-व्हीलर और थ्री-व्हीलर बनाती है. कंपनी ने इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने के लिए एमपीएल व्हीकल्स नाम की कंपनी का अधिग्रहण किया और इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर और थ्री-व्हीलर लॉन्च किया.

ये भी पढ़ें- Navratna PSU को मिले ₹720 करोड़ के 2 ऑर्डर, सालभर में मिला 275% रिटर्न

कंपनी इलेक्ट्रिक पावर ट्रेन पर काम कर रही है, जो बड़ा अवसर हो सकता है. कंपनी ने पावर राजा नाम का ई-रिक्शा के लिए बैटरी भी लॉन्च की है. हाल ही में कंपनी EMP (इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रोमोशन) स्कीम के लिए एलिजिबल हुई है. जिसमें कंपनी को 10 हजार रुपये प्रति व्हीकल की सब्सिडी भी मिलती है. कंपनी अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल के कारोबार को जल्द ही डिमर्ज कर सकती है. 

 (डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह एक्सपर्ट ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)