Bharat Forge Stocks to BUY: डिफेंस, एयरोस्‍पेस, एनर्जी, कंस्‍ट्रक्‍शन, ऑटोमोबाइल्‍स समेत कई सेक्‍टर में काम करने वाली कंपनी भारत फोर्ज (Bharat Forge) के स्‍टॉक ने मंगलवार (22 अगस्‍त) को 52 हफ्ते का नया हाई बनाया. कंपनी का फोकस डिफेंस बिजनेस है और ऑर्डर भी दमदार आ रहे हैं. चालू वित्‍त वर्ष 2024 में कई बड़े ऑर्डर कंपनी को मिल सकते हैं. दमदार बिजनेस ग्रोथ आउटलुक को देखते हुए ग्‍लोबल ब्रोकरेज भारत फोर्ज के शेयर पर बुलिश हैं और खरीदारी की सलाह दे रहे हैं.

Bharat Forge: ₹1157 अगला टारगेट 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्‍लोबल ब्रोकरेज नोमुरा ने भारत फोर्ज पर खरीदारी की सलाह बरकरार रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट 1157 रुपये रखा है. वहीं, UBS ने भी इस डिफेंस शेयर को खरीदने की सलाह दी है. टारगेट 1150 रखा है. 22 अगस्‍त 2023 को भारत फोर्ज का शेयर 2.65 फीसदी उछलकर 1,006 रुपये पर बंद हुआ. ट्रेडिंग सेशन के दौरान शेयर ने 1,011.20 का हाई बनाया, जोकि 52 हफ्ते का नया रिकॉर्ड है. बीते एक साल में शेयर 36 फीसदी से ज्‍यादा उछल चुका है.

Bharat Forge: शेयर क्‍यों बनेगा 'रॉकेट' 

भारत फोर्ज का फोस डिफेंस बिजनेस पर है. डिफेंस सब्सिडियरी Kalyani Strategic Systems ने 850 करोड़ रुपये के 2 एक्सपोर्ट ऑर्डर्स जीते है. अगले 18 महीनो में ऑर्डर्स को पूरा किया जाएगा. कंपनी ने Q1FY24 से सिस्टम और कॉम्पोनेन्ट का डिफेन्स एक्सपोर्ट को शुरू किया था. नोमुरा का कहना है कि कंपनी की अनुमानित डिफेंस ऑर्डरबुक अब 3000 करोड़ के पार है. डिफेंस सेक्टर में 20 फीसदी से ज्यादा की EBITDA मार्जिन का अनुमान है. 

इसके अलावा भारत के लिए ATAGs आर्डर भी Q4FY24 से आय में जुड़ने की उम्मीद है. यूरोप की सब्सिडियरी ने 50%+ यूटिलाइजेशन और EBITDA ब्रेक-इवन हासिल किया है. Q4FY24 तक US की सब्सिडियरी भी ऐसा ही प्रदर्शन करने का अनुमान है. FY26 तक भारत का Forging और machining कारोबार को विस्तार करने की योजना है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.) 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें