6 महीने में 14% टूटा ये Defence Stock, ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लो; ₹535 तक जाएगा भाव
Defence Stock to Buy: बजट में डिफेंस कैपिटल एक्सपेंडिचर में बढ़ोतरी होने की संभावना हैं, वहीं, डिफेंस मॉर्डनाइजेशन पर भी सरकार का फोकस रहेगा. इसका फायदा इस डिफेंस स्टॉक को मिलेगा.
Defence Stock to Buy: बजट 2025 (Budget 2025) पेश होने में अब तीन हफ्ते से भी कम समय बचा है. डिफेंस एक्सपोर्ट के लक्ष्य को पाने के लिए कई घोषणाएं हो सकती है. डिफेंस कैपिटल एक्सपेंडिचर में बढ़ोतरी होने की संभावना हैं, वहीं, डिफेंस मॉर्डनाइजेशन पर भी सरकार का फोकस रहेगा. इसका फायदा डिफेंस कंपनियों को होगा. ब्रोकरेज हाउस पीएल कैपिटल (PL Capital) ने एयरोस्पेस एंड डिफेंस कंपनी डीसीएक्स सिस्टम्स लिमिटेड (DCX Systems) में खरीदारी की सलाह दी है. इसमें निवेशकों को 47% का रिटर्न मिल सकता है.
ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुातबिक, DCX Systems इलेक्ट्रॉनिक प्रणालियों और उप-प्रणालियों के सिस्टम इंटीग्रेशन में विशेषज्ञता रखता है, जिसमें प्रिंटेड सर्किट बोर्ड असेंबली (PCBA) और केबल और वायर हार्नेसिंग जैसे संबद्ध उत्पाद शामिल हैं. इम्पोर्ट से 'मेक इन इंडिया' (Make in India) की ओर बदलाव, कंपनी द्वारा PCBA के लिए बैकवर्ड इंटीग्रेशन का सफल कार्यान्वयन और भारतीय रेलवे में ऑब्सटेकल डिटेक्शन सॉल्यूशन की आशाजनक संभावनाओं ने DCX को अनुकूल स्थिति में ला दिया है.
ये भी पढ़ें- ₹9100 तक जाएगा ये मल्टीबैगर स्टॉक, ब्रोकरेज ने दी BUY की रेटिंग, सालभर में दिया 156% रिटर्न
DCX Systems Share Price Target: ₹535 तक जाएगा भाव
PL रिसर्च ने DCX Systems पर ₹535 का टारगेट प्राइस रखा है. 10 जनवरी को शेयर 2.78% गिरकर 364.20 रुपये पर बंद हुआ है. इस भाव से शेयर में आगे 47% का रिटर्न मिल सकता है. स्टॉक का 52 वीक हाई 451.90 रुपये और 52 वीक लो 235 रुपये है. बीते 6 महीने में शेयर में 14 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है.
DCX उद्योग जगत की चुनौतियों का फायदा उठाने के लिए अच्छी स्थिति में है और इसका वित्तीय ट्रैक रिकॉर्ड भी अच्छा है. इसके अलावा, MRO रेवेन्यू में लॉन्ग-टर्म में सुधार की उम्मीद है. मैनेजमेंट नए ग्रोथ अवसरों (रेलवे सुरक्षा, नॉन-ऑफसेट प्रोजेक्ट्स पर हिस्सेदारी बढ़ाना आदि) में कदम रखकर बिजनेस मॉडल को रिस्क फ्री करने का इरादा रखता है.
DCX Systems: ₹3000 करोड़ से ज्यादा मजबूत ऑर्डर बुक
ब्रोकरेज के मुताबिक, डिफेंस कंपनी के पास मजबूत ऑर्डर बुक है. 31 दिसंबर 2023 को ऑर्डर बुक ₹1095 करोड़ थी. दिसंबर 2023 के बाद की तीन तिमाहियों के दौरान निष्पादन राशि ₹1079.90 करोड़ थी. 31 दिसंबर 2024 तक, मौजूदा ऑर्डर बुक ₹3000 करोड़ से ज्यादा है.
ये भी पढ़ें- मोतीलाल ओसवाल के 10 दमदार स्टॉक्स, 49% रिटर्न के लिए BUY की सलाह
डिफेंस कंपनी को हाल ही में इजरायल की एल्टा सिस्टम्स लिमिटेड (Elta Systems) से 483 करोड़ रुपये का एक्सपोर्ट पर्चेज ऑर्डर मिला है. इस ऑर्डर में एल्टा को क्लोज-इन वेपन सिस्टम (CIWS) मॉड्यूल असेंबली का निर्माण और आपूर्ति शामिल है. DCX सिस्टम भारत और विदेशी बाजारों में डिफेंस और एयरोस्पेस सेक्टर्स के लिए इलेक्ट्रॉनिक सबसिस्टम, वायर हार्नेस और केबल का निर्माण और आपूर्ति करता है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)