डिफेंस और रेलवे सेक्टर की दिग्गज कंपनी के शेयर में कमाई का तगड़ा मौका, 2 महीने के लिए करें BUY
Bharat Forge डिफेंस, एयरोस्पेस, रेलवे समेत कई सेक्टर के लिए क्रिटिकल इनोवेटिव कंपोनेंट बनाती है. ब्रोकरेज ने अगले 2 महीने के लिहाज से इसमें खरीद की सलाह दी है. जानिए टारगेट डीटेल.
डिफेंस, एयरोस्पेस, ऑटोमोबाइल और रेलवे सेक्टर में काम करने वाली कंपनी Bharat Forge के शेयर में कमाई का मौका बन रहा है. शुक्रवार को यह शेयर करीब छह फीसदी की तेजी के साथ 1688 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. ब्रोकरेज फर्म HDFC सिक्योरिटीज ने इस स्टॉक में 2 महीने के लिहाज से खरीद की सलाह दी है. जानिए टारगेट समेत निवेश की पूरी डीटेल.
Bharat Forge Share Price Target
ब्रोकरेज ने इस स्टॉक में 1655-1589 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह दी है. 1804 रुपए का पहला टारगेट और दूसरा टारगेट 1903 रुपए का दिया गया है. गिरावट आने पर 1539 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. यह टारगेट अगले 2 महीने के लिहाज से है. 21 जून को शेयर ने 1804 रुपए का 52 वीक हाई बनाया था जो इसका ऑल टाइम हाई भी है.
5 हफ्तों के कंसोलिडेशन का ब्रेकआउट
ब्रोकरेज ने कहा कि पिछले 5 हफ्तों से इस स्टॉक में करेक्शन चल रहा था. विकली चार्ट पर स्टॉक ने कंसोलिडेशन ब्रेक किया है. ट्रेंड में रिवर्सल देखा जा रहा है. वॉल्यूम के कारण यह अपट्रेंड बने रहने की उम्मीद है. ऐसे में पोजिशनल ट्रेडर्स के लिए यहां मौका बनता दिख रहा है.
Bharat Forge के बारे में
Bharat Forge कल्याणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी है जो इनोवेटिव क्रिटिकल कंपोनेंट बनाती है. यह कंपनी ऑटोमोबाइल, रेलवे, डिफेंस, कंस्ट्रक्शन, माइनिंग और एयरोस्पेस समेत कई सेक्टर में काम करती है. यह एक ग्लोबल मैन्युफैक्चरर है जिसका प्रजेंस भारत के अलावा अमेरिका, जर्मनी, स्वीडन, फ्रांस समेत कई देशों में है. इस हफ्ते शेयर में करीब 7 फीसदी, दो हफ्ते में 4 फीसदी, एक महीने के आधार पर फ्लैट और तीन महीने में 28 फीसदी का रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)