Defence PSU Stock to Buy: शेयर बाजार में शुक्रवार (16 अगस्‍त) को मजबूत शुरुआत हुई. इस तेजी में सरकारी डिफेंस कंपनियों के शेयरों में अच्‍छी रिकवरी देखने को मिली. नतीजों के बाद Defence PSU Stock हिंदुस्‍तान एयरोनॉटिक्‍स (Hindustan Aeronautics) में भी तेजी के साथ कारोबार शुरू हुआ. कंपनी के नतीजों के बाद ग्‍लोबल ब्रोकरेज हाउस HAL पर बुलिश हैं. बीते एक साल में इस स्‍टॉक ने निवेशकों को 140 फीसदी से ज्‍यादा रिटर्न दिया. 

HAL: शेयर का नया टारगेट 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्‍लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज (Jefferies) ने हिंदुस्‍तान एयरोनॉटिक्‍स के स्‍टॉक पर खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 5725 रुपये रखा है. नोमुरा (Nomura) ने  HAL पर 5400 के लक्ष्‍य के लिए खरीदारी की सलाह दी है.  14 अगस्‍त को शेयर का भाव 4662 पर बंद हुआ था. इस तरह करंट भाव से शेयर आगे करीब 23 फीसदी तक का शानदार रिटर्न दे सकता है. 

HAL: क्‍या है ब्रोकरेज की राय 

जेफरीज का कहना है क‍ि HAL के पहली तिमाही (Q1FY25) के नतीजे अनुमान से बेहतर रहे हें. लेकिन मार्जिन पर दबाव के चलते कामकाजी मुनाफा (EBITDA) कम रहा.   कंपनी के पार दमदार ऑर्डरबुक है. पाइपलाइन में भी तगड़े ऑर्डर हैं. ऐसे मं अगले 3-5 साल डबल डिजिट ग्रोथ बने रहने का भरेासा है. मार्जिन्‍स में दूसरी छमाही में बढ़ सकता है. 

HAL:‍ कैसे रहे Q1 नतीजे 

HAL का  अप्रैल-जून तिमाही (Q1FY25) में मुनाफा 77% और आय 11% से ज्यादा बढ़ी है. कंपनी का कंसो मुनाफा 814 करोड़ से बढ़कर 1440 करोड़ पर रहा है. 954 करोड़ रुपये का अनुमान था. वहीं, कंसो आय ₹3915 करोड़ से बढ़कर ₹4348 करोड़ पर रही है. अनुमान ₹4416 करोड़ का था. कामकाजी मुनाफा भी बढ़ा है. सालाना आधार पर ₹877 करोड़ से बढ़कर ₹991 करोड़ हो गया है. इसपर ₹1076 करोड़ का अनुमान था. कंपनी का मुनाफा मार्जिन 22.4% से बढ़कर 22.8% पर था. 24.4% का अनुमान था.

HAL Stock Price: 1 साल में 140% रिटर्न 

HAL में शुक्रवार को 2.5 फीसदी से ज्‍यादा की तेजी के साथ 4787.70 पर कारोबार शुरू हुआ. यह एक मल्टीबैगर शेयर है. लंबी अवधि में शेयर ने तगड़ा रिटर्न दिया है. बीते एक साल में स्‍टॉक ने 140 फीसदी से ज्‍यादा रिटर्न दिया है. 6 महीने में शेयर 55 फीसदी और इस साल अभी तक ये 67 फीसदी चढ़ा है. पिछले 5 सालों में ये 1351 फीसदी का दमदार रिटर्न दिया है. BSE पर स्‍टॉक का 52 वीक हाई 5,675 और लो 1,767.95 है. कंपनी का मार्केट कैप 3.17 लाख करोड़ रुपये से ज्‍यादा है. 

 

(डिस्‍क्‍लमेर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)