₹150 से सस्ता डिफेंस PSU शेयर 1 साल में कराएगा तगड़ा मुनाफा, BUY की सलाह; नोट कर लें टारगेट
Defence PSU Stock to Buy:2023 में अबतक शेयर में करीब 30 फीसदी तक का उछाल आ चुका है. ब्रोकरेज हाउसेस का कहना है कि डिफेंस सेक्टर में तेजी का फायदा BEL को होगा.
Defence PSU Stock to Buy: डिफेंस PSU कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronics Ltd- BEL) के स्टॉक में दमदार नतीजों के बाद कमाई का मौका बन रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि ब्रोकरेज हाउस स्टॉक पर बुलिश हैं और निवेश की सलाह दे रहे हैं. पहली तिमाही (Q1FY24) के नतीजों के बाद BEL में बीते 5 सेशन में 3 फीसदी से ज्यादा की तेजी आ चुकी है. 2023 में अबतक शेयर में करीब 30 फीसदी तक का उछाल आ चुका है. ब्रोकरेज हाउसेस का कहना है कि डिफेंस सेक्टर में तेजी का फायदा BEL को होगा.
BEL: ₹150 का लेवल टच करेगा शेयर
ICICI सिक्युरिटीज ने भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL) के शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 150 रुपये रखा है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि बीईएल की ऑर्डर बुक दमदार है. ऑर्डर एग्जीक्यूशन अच्छा है. रेवेन्यू ग्रोथ से इसे सपोर्ट मिल रहा है. पिछले साल की पहली तिमाही (Q1FY23) के हाई बेस से कंपनी का रेवेन्यू 12 फीसदी (YoY) बढ़ा है. EBITDA मार्जिन 240 बेसिस प्वाइंट (YoY) बढ़कर 19 फीसदी हो गया. जून 2023 तक ऑर्डर बुक 65 हजार करोड़ से ज्यादा रही. ब्रोकरेज का कहना है आगे BEL के पास बड़े साइज के ऑर्डर (QRSAM, MRSAM and naval platforms) में मजबूत दावेदारी होगी. इससे कंपनी को मीडियम टर्म में मल्टी ईयर ग्रोथ के मौके मिलेंगे. ब्रोकरेज ने डिफेंस स्टॉक्स में BEL को टॉप पिक बताया है और स्टॉक पर खरीदारी की सलाह है.
नुवामा (Nuvama) ने भारत इलेक्ट्रॉनिक्स पर खरीदारी की राय दी है. साथ ही टारगेट प्राइस 125 रुपये से बढ़ाकर 150 रुपये कर दिया है. ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि कंपनी के अप्रैल-जून 2023 तिमाही के नतीजे दमदार रहे हैं. सरकार ने डिफेंस सेक्टर में भारत को आत्मनिर्भर बनाने का लक्ष्य रखा है. इसके साथ ही भारत को एक्सपोर्ट हब बनाने भी मकसद है. PSUs बॉस्केट में बीईएल बेहतर स्थिति में है. शेयर में खरीदारी की सलाह है. 28 जुलाई 2023 को शेयर का भाव 130 रुपये पर बंद हुआ था.
BEL: कैसे रहे Q1 नतीजे
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स ने वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही (Bharat Electronics Q1 Results) में नेट प्रॉफिट 23 फीसदी उछाल के साथ 531 करोड़ रुपए रहा. रेवेन्यू में भी करीब 13 फीसदी की तेजी रही और यह 3510 करोड़ रुपए है. अप्रैल-जून तिमाही में कंसोलिडेटेड आधार पर भारत इलेक्ट्रॉनिक्स का नेट प्रॉफिट 538.6 करोड़ रुपए रहा. जून 2022 तिमाही में यह 366.33 करोड़ रुपए और मार्च तिमाही में 1382 करोड़ रुपए था.
बाजार को दी सूचना के मुताबिक, ऑपरेशनल रेवेन्यू 3532.94 करोड़ रुपए रहा जो एक साल पहले 3140.61 करोड़ रुपए था.स्टैंडअलोन आधार पर प्रॉफिट बिफोर टैक्स यानी PBT सालाना आधार पर 21.73 फीसदी उछाल के साथ 578.10 करोड़ रुपए से बढ़कर 703.75 करोड़ रुपए रहा. 1 जुलाई 2023 के मुताबिक कंपनी का ऑर्डर बुक 65356 करोड़ रुपए का है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस की सलाह नहीं है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें