Defence PSU Stock to BUY: अगस्त महीने में डिफेंस स्टॉक्स में तगड़ा एक्शन दिखा. डिफेंस मिनिस्ट्री ने 7800 करोड़ रुपए की खरीदारी की मंजूरी दी. भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronics) को इसका बड़ा फायदा मिलेगा. हिंदुस्तान शिपयार्ड को 5 फ्लीट के लिए करीब 19000 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है. आने वाले महीनों में फाइटर एयरक्राफ्ट, स्वदेशी मिसाइल को लेकर बड़े ऑर्डर जारी हो सकते हैं. भारत इलेक्ट्रॉनिक्स जैसी कंपनियों के लिए यह पॉजिटिव खबर है. इस समय भारत इलेक्ट्रॉनिक्स का शेयर 140 रुपए (Bharat Electronics share price) पर है. इसने 52 वीक का नया हाई भी बनाया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Bharat Electronics Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म HDFC सिक्योरिटीज ने Bharat Electronics  को मजबूत फंडामेंटल के आधार पर निवेशकों के लिए चुना है और इसमें BUY की सलाह दी गई है. ब्रोकरेज ने 136-140 रुपए के रेंज में खरीदने की सलाह दी है. गिरावट आने पर 121-125 रुपए के रेंज में ADD करने की सलाह दी है. बेस केस का टारगेट 151 रुपए का दिया गया है, जबकि बुल केस का टारगेट 163 रुपए का है.

तीन महीने 18% उछला स्टॉक

Bharat Electronics Share दोपहर में करीब 140 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा था. एक हफ्ते में इस शेयर में करीब 5 फीसदी की तेजी आई है. एक महीने में पौने 9 फीसदी, तीन महीने में 18 फीसदी, इस साल अब तक 40 फीसदी, एक साल में 27 फीसदी और तीन साल में करीब 300 फीसदी का उछाल आया है.

इस फिस्कल में 20 हजार करोड़ रुपए के ऑर्डर मिलने की उम्मीद

ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि भारत इलेक्ट्रॉनिक्स डिफेंस सेगमेंट में काम  करने वाली पब्लिक सेक्टर कंपनी है. यह डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरर है. यह आर्म्ड फोर्सेस को मुख्य रूप से रडार, कम्युनिकेशन एंड इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर इक्विपमेंट सप्लाई करती है. FY23 में कंपनी को 20690 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला था और चालू वित्त वर्ष यानी 2023-24 में 20 हजार करोड़ रुपए का ऑर्डर मिलने की उम्मीद है.

Q1 में कंपनी को मिला करीब 8100 करोड़ रुपए का ऑर्डर

चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी को 8091 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है. इसे मिलाकर 30 जून 2023 के आधार पर Bharat Electronics का ऑर्डर बुक 65356 करोड़ रुपए का है. ब्रोकरेज ने FY24 के लिए ग्रॉस मार्जिन का अनुमान 40 -42% रखा है. वहीं, EBITDA मार्जिन का अनुमान 21-23% रखा गया है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

 

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें