Defence PSU Stock to Buy: घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार (4 जुलाई) को नए हाई पर कारोबार की शुरुआत हुई. बाजार में जारी इस बुल रन के बीच ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने डिफेंस सेक्टर की सरकारी कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (HAL) को टेक्निकल पिक बनाया है. ब्रोकरेज ने HAL में 2-3 दिन के लिए खरीदारी की सलाह दी है.  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घरेलू शेयर बाजारों में वीकली एक्सपायरी पर रिकॉर्ड ओपनिंग हुई है. बाजार नए रिकॉर्ड हाई पर खुले. सेंसेक्स 335 अंक चढ़कर 80,321 अंक और निफ्टी 83 अंक चढ़कर 24,369 पर खुला. बैंक निफ्टी 268 अंक चढ़कर 53,357 के रिकॉर्ड हाई पर खुला. ICICI Bank, Hindalco, HCL Tech, TCS और Tata Motors में सबसे ज्यादा तेजी आई. 

HAL: 2-3 दिन में अच्छा मुनाफा 

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने HAL को 2-3 दिन के नजरिए से टेक्निकल पिक बनाया है. स्टॉक के लिए लक्ष्य 5750 रुपये रखा है. 3 जुलाई 2024 को शेयर 5459 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह, मौजूदा भाव से शेयर 5-6 फीसदी उछल सकता है. 

HAL: 1 महीने में 26% उछला शेयर 

बाजार में बुल रन के बीच HAL में गुरुवार को तेजी के साथ कारोबार शुरू हुआ. बाजार खुलते ही शेयर करीब आधा फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ. पिछले 1 साल में इस स्टॉक ने शानदार रिटर्न दिया है. इस दौरान शेयर करीब 200 फीसदी उछला है. 6 महीने में शेयर का रिटर्न 90 फीसदी और इस साल अबतक 95 फीसदी रहा. 1 महीने में शेयर करीब 26 फीसदी उछल चुका है. BSE पर शेयर का 52 वीक हाई 5,585.65 और लो 1,767.95 है.  कंपनी का मार्केट कैप 3.67 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)