Defence PSU Stock : दिसंबर तिमाही के नतीजों का दौर खत्म हो चुका है. करीब सभी कंपनियों ने नतीजे जारी कर दिए है. अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में ज्यादातर कंपनियों के नतीजे अनुमान से बेहतर रहे हैं. नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने डिफेंस पीएसयू (Defence PSU) भारत डायनेमिक्स (Bharat Dynamics) में खरीदारी की सलाह दी है. इसमें निवेशकों को लॉन्ग टर्म में 18 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

Bharat Dynamics: ₹20,000 करोड़ का ऑर्डर बैकलॉग

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज फर्म ICICI Direct ने अपनी रिपोर्ट में कहा, भारत डायनेमिक्स की ऑर्डर पाइपलाइन मजबूत बनी हुई है. भारत डायनेमिक्स (BDL), देश में लीडिंग डिफेंस पीएसयू में से एक है. Bharat Dynamics सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलों (SAMs), एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइलों (ATGMs), हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलों (AAMs), अंडरवाटर हथियार, लॉन्चर, जवाबी कार्रवाई और टेक्स इक्विपमेंट्स के निर्माण में लगी हुई है. कंपनी का राजस्व और PAT 14.1% और 16.9% CAGR की दर से बढ़ा है. ऑर्डर बैकलॉग ₹20,000 करोड़ होने का अनुमान है.

ये भी पढ़ें- वीकेंड में स्मॉलकैप Realty कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर, 6 महीने में 110% रिटर्न

Bharat Dynamics में क्यों करें निवेश?

ब्रोकरेज का कहना है कि मजबूत पाइपलाइन के साथ हेल्दी ऑर्डर-बुक मजबूत ग्रोथ विजिबिलिटी को दर्शाता है. कंपनी का ऑर्डर बैकलॉग ₹20,000 करोड़ अनुमानित है. घरेलू और निर्यात दोनों में ऑर्डर पाइपलाइन भी मजबूत बनी हुई है. जिसमें Akash NG, Quick Reaction (QRSAM) और वर्टिकल लॉन्च शॉर्ट रेंज (VLSRSAM), एटीजीएम (एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल) सहित अलग-अलद एसएएम (सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल) वेरिएंट शामिल हैं. मजबूत पाइपलाइन भावी ग्रोथ विजिबिलिटी को प्रदर्शित करता है.

ब्रोकरेज के मुताबिक, Bharat Dynamics इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश कर रहा है, क्षमता बढ़ा रहा है और अलग-अलग डेवलपमेंट और उत्पादन कार्यक्रमों के लिए घरेलू और डीआरडीओ के सहयोग से R&D गतिविधियों का विस्तार कर रहा है. बीडीएल ने भारत में विनिर्माण के साथ-साथ संयुक्त विकास कार्यक्रमों, घरेलू ग्राहकों और निर्यात बाजारों की जरूरतों को पूरा करने के लिए विदेशी ओईएम के साथ अलग-अलग समझौते करने पर भी ध्यान केंद्रित किया है. 

ये भी पढ़ें- Dividend Stocks: डेट फ्री कंपनी का मुनाफा घटा, शेयरधारकों को दिया 1300% डिविडेंड का तोहफा

डेवलपमेंट के तहत उत्पादों/परियोजनाओं में Amogha-III ATGM, ड्रोन से दागी जाने वाली मिसाइलें और बम, LBRM (लेजर बीम राइडिंग मिसाइल), मिस्ट्रल शॉर्ट रेंज मिसाइल सिस्टम, ASRAAM (Advanced Short Range Air-to-Air Missile), SPIKE ER2 आदि शामिल हैं. हमारा मानना है कि बीडीएल मिसाइलों, टॉरपीडो और काउंटर मेजर डिस्पेंसिंग सिस्टम जैसे स्वदेशी रक्षा प्लेटफार्मों के लिए बढ़ते पूंजी परिव्यय से लाभान्वित होने के लिए मजबूती से तैयार है. 

Bharat Dynamics Share Price Target

आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने कहा, हमारा अनुमान है कि FY23-26E में रेवेन्यू, EBITDA और PAT क्रमशः 29.4%, 41.4% और 46.9% CAGR पर बढ़ेंगे. FY26E के आधार पर 27.3x P/E पर वैल्यूएशन कई सेक्टरों की प्रतिकूल परिस्थितियों के कारण आगे मजबूत ग्रोथ को देखते हुए आकर्षक लग रहा है. ब्रोकरेज ने ₹2010 प्रति शेयर (33x FY26E EPS पर आधारित) के टारगेट प्राइस के साथ Bharat Dynamics पर BUY की सलाह दी है. ब्रोकरेज ने 12 महीने के नजरिए से खरीदने की राय दी है. करंट प्राइस 1661 रुपये से Bharat Dynamics स्टॉक में 18 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

स्टॉक का 52 वीक हाई 1,937.95 और लो 804.95 है. कंपनी का मार्केट कैप 31,333.76 करोड़ रुपये है. Bharat Dynamics का शेयर एक साल में 90% रिटर्न दिया है. जबकि 3 महीने में 55 फीसदी और 6 महीने में 50 फीसदी का रिटर्न दिया. 3 साल में स्टॉक ने मल्टीबैगर 400% का बंपर रिटर्न दिया.