Damani Portfolio के दिग्गज स्टॉक में होगी तगड़ी कमाई! Q3 अपडेट के बाद ₹4600 है नया टारगेट, जानें डीटेल
Damani Portfolio Stock: एवेन्यू सुपरमार्ट्स ने Q3 बिजनेस अपडेट जारी किया है. इसमें कंपनी की स्टैंडअलोन इनकम 17.2 फीसदी (YoY) बढ़ी है. ऑपरेशनल मैट्रिक्स आगे बेहतर और बेहतर होने की उम्मीद है.
Damani Portfolio Stock: बाजार के दिग्गज निवेशक आरके दमानी (RK Damani) पोर्टफोलियो के रिटेल स्टॉक एवेन्यू सुपरमार्ट्स (Avenue Supermarts) ने Q3 बिजनेस अपडेट जारी किया है. इसमें कंपनी की स्टैंडअलोन इनकम 17.2 फीसदी (YoY) बढ़ी है. ऑपरेशनल मैट्रिक्स आगे बेहतर और बेहतर होने की उम्मीद है. कंपनी का औसत स्टोर रेवेन्यू भी बढ़ा है. बिजनेस अपडेट के बाद ब्रोकरेज हाउसेस एवेन्यू सुपरमार्ट्स पर बुलिश हैं.
Avenue Supermarts: क्या है नया टारगेट
मॉर्गन स्टैनली ने एवेन्यू सुपरमार्ट्स पर ओवरवेट की रेटिंग दी है. टारगेट 4471 प्रति शेयर रखा है. ब्रोकरेज का कहना है, ऑपरेशनल मैट्रिक्स आगे बेहतर होगा. कंपनी स्टोर्स की संख्या बढ़ाएगी. कंपनी का स्टैंडअलोन Q3 रेवेन्यू 13200 करोड़ रहा, जो पिछले साल की तीसरी तिमाही के मुकाबले 17 फीसदी ज्यादा है.
HSBC ने एवेन्यू सुपरमार्ट्स पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. हालांकि टारगेट प्राइस 4630 से घटाकर 4600 रुपये प्रति शेयर किया है. ब्रोकरेज का कहना है कि 3QFY24 सेल्स घटी है हालांकि ओवरऑल ग्रोथ में सुधार हुआ है. लेकिन अभी भी प्री कोविड-19 लेवल्स के नीचे है. 3Q में कंपनी ने 5 नए स्टोर खोले हैं. FY24 में अब तक 17 नए स्टोर खुले हैं. कंपनी के स्टोर्स की कुल संख्या बढ़कर 341 हो गई है.
मैक्वायरी ने स्टॉक पर आउटपरफॉर्म की राय बनाए रखी है. टारगेट 4450 से घटाकर 4350 किया है. मोतीलाल ओसवाल ने 4400 के लक्ष्य के साथ एवेन्यू सुपरमार्ट्स पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है.
Avenue Supermarts: दमानी की है कंपनी
रिटेल सेक्टर की कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राधाकृष्ण दमानी (Radhakishan Damani) की प्रमोटेड कंपनी है. सितंबर 2023 के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, उनकी कंपनी में होल्डिंग 67.2 फीसदी (437,444,720 इक्विटी शेयर) है. जिसकी वैल्यू 1.73 लाख करोड़ से ज्यादा है. दमानी के पोर्टफोलियो में 14 स्टॉक हैं, जिनकी नेटवर्थ 180,816 करोड़ से ज्यादा है. बुधवार (4 जनवरी) को स्टॉक में शुरुआती सेशन में 3.5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट रही. 2 जनवरी 2024 को शेयर 4103.35 पर बंद हुआ था.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइरज से परामर्श कर लें.)