जूता-चप्पल बनाने वाली इन 4 कंपनियों के शेयर खरीदें, ब्रोकरेज ने जताया भरोसा; पोर्टफोलियो में भरेंगे जान
Stocks to Buy: बाजार की इस कमजोरी में भी फुटवियर स्टॉक्स Relaxo Footwear, Metro Brands और BATA तगड़ा मूवमेंट देखने को मिला. रिलेक्सो फुटवियर में सबसे ज्यादा करीब 14 फीसदी का उछाल देखने को मिला.
Stocks to Buy: बाजार में जारी बिकवाली के बीच फुडवियर इंडस्ट्री के स्टॉक्स पर DAM कैपिटल ने कवरेज शुरू किया है. ब्रोकरेज का कहना है कि फुटवियर इंडस्ट्री में निवेश के लिए काफी संभावनाएं हैं. इनमें क्रॉस सेक्शन अपार्च्युनिटी हैं. मुनाफावसूली के दबाव में शेयर में शुक्रवार (15 मार्च) को तेज गिरावट देखने को मिली. बाजार की इस कमजोरी में भी फुटवियर स्टॉक्स Relaxo Footwear, Metro Brands और BATA तगड़ा मूवमेंट देखने को मिला. रिलेक्सो फुटवियर में सबसे ज्यादा करीब 14 फीसदी का उछाल देखने को मिला.
फुटवियर इंडस्ट्री: DAM कैपिटल की राय
DAM कैपिटल का कहना है कि शू ब्रांड और अपैरल ब्रांड में असमानता है. फुटवियर इंडस्ट्री निवेश के लिए क्रॉस-सेक्शन अवसर देती है. बैकएंड और डिस्ट्रीब्यूशन पर कंपनियों का फोकस है. ब्रोकरेज ने फुटवियर इंडस्ट्री पर कवरेज की शुरुआत है. ब्रोकरेज का कहना है रिलेक्सो मास मार्केट सेगमेंट में कारोबार करती है. Bata और मेट्रो ब्रांड्स मिड प्रीमियम सेगमेंट में कारोबार करते है. मेट्रो फुटवियर इंडस्ट्री में बेस्ट प्ले है.
ब्रोकरेज का कहना है कि फुटवियर कंपनियों के कुछ रिस्क हैं. जैसेकि कंपनियों की लागत में उतार-चढ़ाव का असर है. फुटवियर इंडस्ट्री में कॉम्पिटिशन बहुत ज्यादा है. ग्रामीण और सेमी-अर्बन की मांग धीमी है.
Footwear Stocks: 19% तक रिटर्न के लिए BUY करें
Relaxo Footwear
DAM कैपिटल ने रिलैक्सो फुटवियर पर खरीदारी की राय दी है. प्रति शेयर टारगेट 948 रुपये (at an implied FY26E P/E of 60x) है. शेयर 18% का अपसाइड दिखा सकता है. 14 अप्रैल 2024 को शेयर 803 पर बंद हुआ था.
Metro Brands
DAM कैपिटल ने मेट्रो ब्रांड्स पर खरीदारी की राय दी है. प्रति शेयर टारगेट 1238 रुपये (at an implied FY26E P/E of 65x) है. शेयर 19% का अपसाइड दिखा सकता है. 14 अप्रैल 2024 को शेयर 1038 पर बंद हुआ था.
BATA
DAM कैपिटल ने बाटा पर खरीदारी की राय दी है. प्रति शेयर टारगेट 1660 रुपये (at an implied FY26E P/E of 50x) है. शेयर 18% का अपसाइड दिखा सकता है. 14 अप्रैल 2024 को शेयर 1407 पर बंद हुआ था.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)