Coromandel Share Price: फर्टिलाइजर इंडस्ट्री की कंपनी Coromandel International के शेयर 1.4% की तेजी के साथ ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए. कंपनी ने हाल ही में अपनी रणनीतिक साझेदारी और बैकवर्ड इंटीग्रेशन के जरिए अपने प्रदर्शन को और बेहतर बनाया है. जिसके चलते शेयर पर अच्छा आउटलुक दिख रहा है. ब्रोकरेज ने शेयर पर अपनी रेटिंग भी अपग्रेड की है.

Coromandel Share हुआ अपग्रेड

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने कोरोमंडल पर अपनी रेटिंग 'Hold' से 'Buy' में बदल दी है. टारगेट प्राइस ₹2,347 का है, जोकि 29% का अपसाइड टारगेट है. ब्रोकरेज ने EPS अनुमान में FY26E और FY27E के लिए 2% और 4% की बढ़ोतरी की है. यह रेटिंग कंपनी की बेहतर निवेश रणनीति और मजबूत रिटर्न रेश्यो को देखते हुए दी गई है.

क्यों आई खरीदारी की राय?

कोरोमंडल इंटरनेशनल ने महिंद्रा क्रिश-ई के साथ साझेदारी की है. इस पहल के तहत, ड्रोन स्प्रे सेवाओं का विस्तार किया जाएगा, जिससे किसानों की उत्पादकता में वृद्धि होगी. यह तकनीकी सेवा किसानों को खेती के आधुनिक तरीकों से जोड़ने में मदद करेगी. इस साझेदारी से कंपनी को उभरते हुए बाजारों में प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त (competitive edge) मिलेगी. कंपनी का बैकवर्ड इंटीग्रेशन इसकी बड़ी ताकत बनकर उभरा है. Nuvama के अनुसार, इस कदम से कामकाजी मुनाफा ₹6000-7000 प्रति टन तक पहुंच सकता है, जो लगभग 40% की वृद्धि है. यह रणनीति न केवल कंपनी के परिचालन को मजबूत बनाएगी, बल्कि निवेशकों को बेहतर रिटर्न देने में भी मदद करेगी.

Coromandel International Outlook

कोरोमंडल इंटरनेशनल ने CDMO (Contract Development and Manufacturing Organization), स्पेशलिटी केमिकल्स, ड्रोन तकनीक, नैनो फर्टिलाइज़र, और बायोलॉजिकल्स जैसे क्षेत्रों में विस्तार की योजना बनाई है. इन क्षेत्रों में वृद्धि कंपनी को नए बाजारों में पकड़ बनाने और मुनाफे को बढ़ाने में मदद करेगी.

Coromandel International Share Price Performance

कोरोमंडल इंटरनेशनल ने अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है:

6 महीने में इसमें 18.8% की तेजी आई है. वहीं, YTD (इस साल) शेयर 47.5% चढ़ा है. 1 साल में इसमें 46.6% की तेजी आई है. वहीं, 5 सालों में इसने 256.73% का रिटर्न दिया है.