2-3 दिन में ये हैवीवेट Construction Stock कराएगा शानदार मुनाफा, ब्रोकरेज ने बनाया टेक्निकल पिक
Construction Stocks to Buy: ब्रोकरेज ने इस दिग्गज शेयर में 2-3 दिन के नजरिए से BUY की सलाह दी है. यह स्टॉक बीते एक महीने में 7 फीसदी उछल चुका है.
Construction Stocks to Buy: पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू बाजार में शुक्रवार (22 मार्च) को उतार-चढ़ाव है. बाजार में उठापटक के बीच ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने हैवीवेट कंस्ट्रक्शन शेयर लॉर्सन एंड टुब्रो (Larsen and Toubro) को शॉर्ट टर्म टेक्निकल पिक बनाया है. ब्रोकरेज ने इस दिग्गज शेयर में 2-3 दिन के नजरिए से BUY की सलाह दी है. यह स्टॉक बीते एक महीने में 7 फीसदी उछल चुका है. L&T के शेयर में शुरुआती कारोबार में सपाट शुरुआत हुई.
शेयर बाजार में शुक्रवार (22 मार्च) को शुरुआती गिरावट के बाद अच्छी रिकवरी को मिल रही. बाजार के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स, निफ्टी हरे निशान में हैं. सेंसेक्स 140 अंक ऊपर 72,700 के पार कारोबार कर रहा है. निफ्टी भी 22000 के पार है. इससे पहले, गुरुवार को सेंसेक्स 539 अंक ऊपर 72,641 पर बंद हुआ था.
L&T: 2-3 दिन में बनेगा मुनाफा
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने L&T को 2-3 दिन के लिए अपना टेक्निकल पिक चुना है. टारगेट 3700 रुपये रखा है. 22 मार्च 2024 को शेयर का भाव 3560 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक में 4-5 फीसदी अपसाइड देखने को मिल सकता है. स्टॉक का 52 वीक का हाई 3,738.90 और लो 2,122.20 है.
L&T share: कैसी है परफॉर्मेंस
हैवीवेट शेयर L&T की परफॉर्मेंस बीते एक साल में जबरदस्त रही है. बीते एक साल में स्टॉक 60 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है. पिछले 6 महीने में इस दिग्गज शेयर ने निवेशकों को 23 फीसदी का रिटर्न दिया है. स्टॉक ने 3 महीने में 4 फीसदी और इस साल अबतक 2 फीसदी की तेजी दिखाई है. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 4.95 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)