Construction Stocks to Buy: गिरावट वाले बाजार में दमदार फंडामेंटल और बेहतर आउटलुक के दम पर कई शेयरों में खरीदारी का अच्‍छा मौका बन रहा है. ऐसा ही एक स्‍टॉक IRB इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर डेवलपर्स (IRB Infrastructure Developers) है. एनॉलिस्‍ट मीट के बाद ब्रोकरेज हाउस एंटिक स्‍टॉक ब्रोकिंग (Antique Stock Broking) ने IRB इंफ्रा को खरीदारी के लिए चुना है. टारगेट में भी इजाफा किया है. शुक्रवार (15 मार्च) को बाजार में तगड़ी गिरावट के बीच आईआरबी इंफ्रा में कारोबारी सेशन में 7.5 फीसदी तक की तेजी देखी गई. सालभर में यह शेयर निवेशकों के पैसे डबल कर चुका है. 

IRB Infrastructure: ₹88 टच करेगा भाव 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एंटिक स्‍टॉक ब्रोकिंग ने IRB इंफ्रा पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 88 रुपये रखा है. 14 मार्च 2024 को शेयर का भाव 56 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्‍टॉक में आगे करीब 58 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है. शुक्रवार को गिरावट वाले बाजार में भी IRB इंफ्रा ने जोरदार तेजी दिखाई. कारोबारी सत्र के दौरान शेयर 7.5 फीसदी तक उछल गया. 

सालभर में यह शेयर 110 फीसदी से ज्‍यादा उछल चुका है. 6 महीने में शेयर का रिटर्न 85 फीसदी, 3 महीने में 40 फीसदी और इस साल अब तक 36 फीसदी का रिटर्न रहा है. स्‍टॉक का 52 वीक हाई 71.95 और लो 22.56 है. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 34,639 करोड़ रुपये से ज्‍यादा है. 

IRB Infra: क्‍यों बुलिश है ब्रोकरेज 

ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि कंपनी ने GIC से निजी InvIT में 24% हिस्सेदारी खरीदकर, स्पेन की ग्‍लोबल इंफ्रा डेवलपर सिंट्रा ने अपने महत्वाकांक्षी कार्ड का खुलासा किया है. इस डील से कंपनी को बूस्‍ट मिलने की उम्‍मीद है. ब्रोकेरज ने IRB इंफ्रा का टारगेट 84 से बढ़ाकर 88 रुपये प्रति शेयर किया है. ब्रोकरेज का कहना है, यह प्राइवेट InvIT के लिए संभावित रीप्राइसिंग प्रीमियम जोड़ने के चलते है, जिसे अनलॉक किया जा सकता है. आईआरबी को अपनी 51 फीसदी हिस्सेदारी घटाने और एक बेहतर ऑप्‍शन का इस्‍तेमाल कर सकती है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)