Construction Stock to Buy: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच लॉन्‍ग टर्म निवेश के लिए कुछ शेयर आकर्षक नजर आ रहे हैं. ब्रोकरेज फर्म ICICI Direct ने मल्‍टीबैगर सिविल कंस्‍ट्रक्‍शन स्‍टॉक कल्‍पतरु प्रोजेक्‍ट्स (Kalpataru Projects) को 6-12 महीने के टाइम फ्रेम के साथ निवेश के लिए चुना है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी की ग्रोथ स्‍टोरी मजबूत नजर आ रही है. बीते एक साल में इस स्‍टॉक में निवेशकों का पैसा डबल से ज्‍यादा हो चुका है. 

Kalpataru Projects: ₹1630 का टारगेट 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ICICI डायरेक्‍ट रिसर्च ने कल्‍पतरु प्रोजेक्‍ट्स (KPIL) में 6-12 महीने के नजरिए से खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1630 रुपये रखा है. 2 सितंबर 2024 को शेयर 1383 पर बंद हुआ था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्‍टॉक आगे करीब 18 फीसदी का उछाल दिखा सकता है. 

बीते एक साल में इस सिविल कंस्‍ट्रक्‍शन शेयर में 110 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को मिला है. जबकि इस साल अब तक 95 फीसदी का उछाल शेयर में आ चुका है. BSE पर स्‍टॉक का 52 वीक हाई 1,427 और लो 601.25 है. कंपनी का मार्केट कैप 22,515 करोड़ रुपये से ज्‍यादा है. मंगलवार को स्‍टॉक में 1.5 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार शुरू हुआ.  

Kalpataru Projects: क्‍या है ब्रोकरेज की राय 

ब्रोकरेज हाउस का कहना है, कल्पतरु प्रोजेक्ट्स को घरेलू मार्केट से दमदार ऑर्डर की उम्‍मीद है. कंपनी ने FY25 में 23,000 करोड़ रुपये के ऑर्डर इनफ्लो का लक्ष्‍य रखा है. जिसे खासकर T&D और B&F सेगमेंट से बूस्‍ट मिलेगा. KPIL गैस ने FY25 में अबतक 7,015 करोड़ रुपये के ऑर्डर हासिल किए हैं, जबकि  5,000 करोड़ के ऑर्डर के लिए L1 बिडर है. कंपनी को डबल डिजिट रेवेन्‍यू ग्रोथ का अनुमान है. 

इंटरनेशनल लेवल पर कंपनी के पास T&D ऑर्डर पाइपलाइन हैं, जो टॉपलाइन ग्रोथ को बूस्‍ट दे सकते हैं. मार्जिन फ्रंट पर कंपनी डबल डिजिट मार्जन पर ऑर्डर हासिल कर ही है. इसका H2FY25E से कंपनी के मार्जिन्‍स पर पॉजिटिव असर होगा. KPIL ने 8.5-9% का मार्जिन गाइडेंस दिया है. KPIL नॉन-कोर बिजनेस से विनिवेश कर रही है. कंपनी का विन्‍ध्‍याचंल एक्‍सप्रेसवे और इंदौर रीयल एस्‍टेट से विनिवेश ट्रैक पर है. कंपनी ने FY24-FY26 के दौरान रेवेन्‍यू 23.5% CAGR और नेट प्रॉफिट  46.9% CAGR से बढ़ सकता है. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)