CLSA ने इन 15 शेयरों पर बताई इनवेस्टेंट स्ट्रैटेजी, जानिए किन स्टॉक्स में करनी है खरीदारी
ग्लोबल ब्रोकरेज हाउश CLSA ने 15 स्टॉक्स पर रेटिंग दी है. इसमें चुनिंदा स्टॉक्स पर खरीदारी की राय है, तो कुछ पर अन्य रेटिंग. ऐसे में कमाई के लिए ब्रोकरेज की इनवेस्टमेंट स्ट्रैटेजी देख लें.
शेयर बाजार में एक दिन की छुट्टी के बाद कारोबार हो रहा है. इसके चलते खबरों के दम पर कई शेयर फोकस में हैं. इन्हीं में से 15 ऐसे शेयर हैं जिन पर ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस CLSA ने इनवेस्टमेंट स्ट्रैटेजी दी है. ये स्टॉक्स Hindalco, Titan, Godrej Consumer, Hindustan Unilever, Britannia Ind, ABFRL, Jubilant Foodworks, Pidilite Ind, Asian Paints, Kansai Nerolac Paints, Westlife Foodworld, Colgate, Campus Activewear, Devyani International, Emami हैं. अगर इन ये स्टॉक्स पोर्टफोलियो में पहले हैं या फिर अब पोर्टफोलियो में इन्हें शामिल करना चाहते हैं तो CLSA ने रेटिंग दी है.
CLSA on Hindalco
रेटिंग - Maintain Buy
टारगेट - ₹550
CLSA on GCPL
रेटिंग - Reduce
टारगेट -₹960
TRENDING NOW
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
बाजार बंद होने के बाद बैटरी बनाने कंपनी वाली का आया रिजल्ट, 530% डिविडेंड का ऐलान, Q2 में 6.3% बढ़ा मुनाफा
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
CLSA on HUL
रेटिंग - Maintain Outperform
टारगेट - ₹2800
CLSA on Britannia Ind
रेटिंग - Maintain Sell
टारगेट - ₹4030
CLSA on ABFRL
रेटिंग - Maintain Buy
टारगेट - ₹290
CLSA on Titan
रेटिंग - Maintain Buy
टारगेट - ₹3000
CLSA on Jubilant Foodworks
रेटिंग - Maintain Sell
टारगेट - ₹400
CLSA on Pidilite Ind
रेटिंग - Maintain Sell
टारगेट - ₹2000
CLSA on Asian Paints
रेटिंग - Maintain Sell
टारगेट - ₹2610
CLSA on Kansai Nerolac Paints
रेटिंग - Maintain Buy
टारगेट - ₹470
CLSA on Westlife Foodworld
रेटिंग - Maintain Outperform
टारगेट - ₹770
CLSA on Colgate
रेटिंग - Maintain Reduce
टारगेट - ₹1515
CLSA on Campus Activewear
रेटिंग - ₹Maintain Buy
टारगेट - ₹415
CLSA on Devyani International
रेटिंग - Maintain Buy
टारगेट - ₹180
CLSA on Emami
रेटिंग - Maintain Outperform
टारगेट - ₹420
शेयर बाजार में तेजी का चौका
शेयर बाजार में बुधवार को लगातारा चौथे दिन तेजी है. सेंसेक्स करीब 400 अंकों की मजबूती के साथ 59,470 और निफ्टी 17500 के पास ट्रेड कर रहे हैं. BSE पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक एक्सचेंज पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 260.55 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गई. फिलहाल 255 शेयरों में अपर सर्किट लग गया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
05:44 PM IST