शेयर बाजार में लगातार 4 दिन की तेजी के बाद मंगलवार को बिकवाली देखने को मिल रही. बाजार की बिकवाली को IT सेक्टर लीड कर रहा. सेक्टर में आई बिकवाली की वजह ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA का डाउनग्रेड है. इसके तहत टीसीएस और एचसीएल टेक की रेटिंग घटा दिया है. ब्रोकरेज ने कहा कि महंगे वैल्युएशन के चलते इन शेयरों पर डाउनग्रेड किया गया है. 

IT स्टॉक्स पर CLSA की राय 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज फर्म CLSA ने जारी ताजा रिपोर्ट में TCS और HCL टेक की रेटिंग को घटाया है. इसके तहत TCS को अंडरपरफॉर्म डाउनग्रेड कर बिकवाली की रेटिंग कर दिया है.  शेयर पर 3925 रुपए का टारगेट दिया है. 

HCL Tech पर भी अंडरपरफॉर्म की रेटिंग से घटाकर बिकवाली की कर दी है. शेयर पर 1536 रुपए का टारगेट दिया है. वहीं, Wipro और LTIMindtree पर भी 'Sell'की रेटिंग को बरकरार रखा है. ब्रोकरेज ने कहा कि महंगे वैल्यूएशन के चलते डाउनग्रेड किया है. 

IT सेक्टर पर ब्रोकरेज की रेटिंग

CLSA ने IT सेक्टर पर कहा कि 2024 का कमजोर ग्रोथ आउटलुक अभी भी वैल्यूएशन में नहीं आया है. HCL टेक और इंफोसिस की ग्रोथ गाइडेंस अन्य कंपनियों के लिए निगेटिव कैटेलिस्ट होगी.  मौजूदा साल में बैंकिंग, रिटेल और टेलीकॉम वर्टिकल्स पर आउटलुक 2023 जैसा रहेगा. फिलहाल ग्लोबल कंपनियों की दी गाइडेंस से अभी भी मजबूती के संकेत नहीं मिल रहे. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)