Construction Stock बना रॉकेट, 12% उछला; क्यों आई धुआंधार तेजी? 6 महीने में ही पैसा किया डबल
Construction Stock: स्टॉक में कारोबार ही 12 फीसदी से ज्यादा की जबरदस्त तेजी के साथ शुरू हुआ. बीते एक साल से इस शेयर में तगड़ी रैली बनी हुई है.
Construction Stock: सिविल कंस्ट्रक्शन सेक्टर की कंपनी IRB इंफ्रास्ट्रक्चर (IRB Infrastructure) के शेयर में सोमवार (3 जून) को जोरदार उछाल देखने को मिला. स्टॉक में कारोबार ही 12 फीसदी से ज्यादा की जबरदस्त तेजी के साथ शुरू हुआ. बीते एक साल से इस शेयर में तगड़ी रैली बनी हुई है. बीते 6 महीने में यह शेयर निवेशकों की वेल्थ डबल कर चुका है.
क्यों है IRB Infra में तेजी?
IRB Infra हाइवे कंस्ट्रक्शन की देश की एक बड़ी कंपनी है. सोमवार से देश भर में 1100 टोल प्लाजा पर 5% तक टोल बढ़ोतरी लागू हुई है. NHAI ने एक्सप्रेसवे पर टोल बढ़ाया है. पहले यह 1 अप्रैल से लागू होना था लेकिन अब अमल में लाया गया. IRB infra के कुल रेवेन्यु का लगभग 30% TOT (टोल ऑपरेट ट्रांसफर) और BOT (बिल्ड ऑपरेट ट्रांसफर) टोल से आता है. IRB infra के पास 17 टोल प्रोजेक्ट्स हैं.
IRB infra के टोल प्रोजेक्ट में 21% बढ़ोतरी हुई है. FY24 के केवल 1 महीने में कंपनी ने 3 नए टोल प्रोजेक्ट जोड़े हैं. कंपनी के टोल कलेक्शन में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है. जनवरी-फरवरी-मार्च की टोल कलेक्शन आय का 70 फीसदी रहा. इन तीन महीने में कंपनी का टोल कलेक्शन 1410 करोड़ रुपये रहा.
IRB infra Share Price
IRB इंफ्रा (IRB infra Share Price History) के शेयर की परफॉर्मेंस देखें तो बीते 6 महीने में निवेशकों की वेल्थ करीब डबल हो चुकी है. शेयर करीब 95 फीसदी उछला है. जबकि 1 साल का रिटर्न 150 फीसदी से ज्यादा रहा. 2024 में अब तक का रिटर्न 75 फीसदी के आसपास है. BSE पर स्टॉक का 52 वीक हाई 76.55 और लो 24.97 है. कंपनी का मार्केट कैप 43,909 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)