सस्टेनेबल एग्रीकल्चर सॉल्यूशन प्रोवाइड करने वाली दिग्गज कंपनी UPL Ltd पर ग्लोबल ब्रोकरेज सिटी सुपर बुलिश है. ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि अमेरिका में ग्रिनरी बढ़ने वाली है. लैटिन अमेरिका में सोयाबिन की खेती में बढ़त देखने को मिल रही है. इसका फायदा पेस्टिसाइड्स और एग्रोकेमिकल बनाने वाली कंपनी यूपीएल लिमिटेड को मिलेगा. यह शेयर 21 सितंबर को आधे फीसदी की तेजी के साथ 625 रुपए के स्तर पर बंद हुआ.

सिटी ने 800 रुपए का दिया टारगेट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सिटी ने इस स्टॉक में BUY की सलाह दी है और 800 रुपए का अग्रेसिव टारगेट दिया है. वर्तमान स्तर से टारगेट प्राइस करीब 30 फीसदी ज्यादा है. एक्सपर्ट ने कहा कि बाजार की रैली में यह स्टॉक पीछे रहा. रिपोर्ट आने के बाद अब इसमें तेजी आ सकती है. आने वाले समय में इसमें 675 रुपए का स्तर देखने को मिल सकता है. हालांकि, उसके बाद का एक्शन महत्वपूर्ण होगा. इस शेयर के लिए 52 वीक हाई 807 रुपए का और लो 576 रुपए का है. 

किसानों की इनकम में सुधार का मिलेगा फायदा

ब्रोकरेज रिपोर्ट की बात करें तो कैलेंडर ईयर 2024 की पहली छमाही में री-स्टॉकिंग का अनुमान है. डिमांड के ट्रेंड्स पॉजिटिव हैं. इस साल अमेरिकी किसान की इनकम में सुधार की उम्मीद है जिसका फायदा इस कंपनी को मिलेगा. जेनेरिक कीमतों में और गिरावट नहीं होने की उम्मीद है.

90 फीसदी रेवेन्यू निर्यात से आता है

कंपनी का 90 फीसदी रेवेन्यू निर्यात से आता है. करीब 140 देशों में इस कंपनी का प्रोडक्ट सेल होता है. 14 हजार से अधिक प्रोडक्ट रजिस्ट्रेशन हैं. एशिया रीजन में कंपनी का मार्केट शेयर 32 फीसदी है और यहां 5 फीसदी ग्रोथ का अनुमान है. लैटिन अमेरिका में 28 फीसदी मार्केट शेयर है और 16-17 फीसदी ग्रोथ का अनुमान है. यूरोप में 20 फीसदी मार्केट शेयर है और ग्रोथ 6.5 फीसदी रहने का अनुमान है. नॉर्थ अमेरिका में मार्केट शेयर 17 फीसदी है और 14-15 फीसदी ग्रोथ का अनुमान है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)  

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें