Chemical Stocks to Buy: बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच केमिकल स्‍पेस को लेकर ग्‍लोबल ब्रोकरेज फर्म UBS की एक रिपोर्ट आई है. ब्रोकरेज ने केमिकल सेक्‍टर सेक्‍टर चार शेयरों  PI Industries, Navin Fluorine, Aarti Industries , Gujarat Flurochem पर कवरेज की शुरुआत की है. ब्रोकरेज ने इसमें PI Industries, Navin Fluorine पर खरीदारी की रेटिंग दी है. जबकि Aarti Industries , Gujarat Flurochem पर Sell की सलाह के साथ कवरेज शुरू किया है. 

UBS की Chemical Stocks पर रेटिंग, टारगेट 

Company   Rating   Target Upside/Downside  yesterday Close
PI Industries Buy 4800 +31%
Navin Fluorine Buy 4250 +27%
Aarti Industries Sell 615 -5.8%
Gujarat Flurochem Sell   3000 -8.5%

क्‍या है ब्रोकरेज की राय 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केमिकल कंपनियां पिछले 30 साल के सबसे खराब ग्लोबल Destocking साइकिल से गुजर रही है. इसके चलते निवेशक भारतीय केमिकल कंपनियों के मजबूत ग्रोथ के अवसर को नजरअंदाज कर रहे है.ब्राजील के केमिकल इम्पोर्ट वॉल्यूम रिकवरी के संकेत दे रहे हैं. 

 

ब्रोकरेज का मानना है कि सप्‍लाई चेन डायवर्सिफिकेशन और क्षमता विस्तार से ग्रोथ आएगी. कंपनियों को FY16-23 के दौरान किए 4x capex का बड़ा फायदा होगा. दो साल का खराब प्रदर्शन के बाद अब कंपनिया उम्मीद से मजबूत प्रदर्शन के लिए तैयार हैं. नियर टर्म में 5-10% की वॉल्यूम में बढ़त का अनुमान है. 

UBS on PI Industries

  • मैनेजमेंट का मज़बूत ग्रोथ ट्रैक रिकॉर्ड एक बड़ा पॉजिटिव
  • less volatile बिज़नेस मॉडल और फार्मा कारोबार से ग्रोथ UBS को  पसंद
  • स्टॉक 26.9x FY25-26E PE पर ट्रेड कर रहा

UBS on Navin Fluorine

  • कंपनी का एग्रोकेमिकल्स, CDMO और 3rd/4th-gen ref gas पर फोकस
  • स्टॉक 34.3x FY25-26E PE पर ट्रेड कर रहा  

UBS on Aarti Ind

  • नए सप्लाई चैन शुरू कारणसे से फायदा
  • cyclical dependency और हाई डेब्ट एहम रिस्क
  • स्टॉक 32.8x FY25-26E PE पर ट्रेड कर रहा  

UBS on Gujarat Fluoro

  • चीन में fluoropolymers  की over capacity बड़ा रिस्क
  • EV कारोबार अभी भी शुरुआती चरण में हैं
  • स्टॉक 34.9x FY25-26E PE पर ट्रेड कर रहा   

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)