Stocks to BUY: शेयर बाजार में बहार है. निफ्टी ने इंट्राडे में 23442 का न्यू ऑल टाइम हाई बनाया. इस तेजी के मूड-माहौल में ब्रोकरेज ने पोजिशनल निवेशकों के लिए अगले 2 महीने के लिहाज से केमिकल सेक्टर की कंपनी आरती इंडस्ट्रीज को चुना है. यह शेयर 665 रुपए (Aarti Industries Share Price) के रेंज में कारोबार कर रहा है. पिछले एक हफ्ते में 5-6% की तेजी आई है. जानिए पोजिशनल निवेशकों के लिए इस स्टॉक में क्या टारगेट दिया गया है.

Aarti Industries Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

HDFC सिक्योरिटीज ने स्पेशल केमिकल बनाने वाली कंपनी Aarti Industries के शेयर में खरीद की सलाह दी है. यह शेयर 665 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. ब्रोकरेज ने इस स्तर पर  खरीदने की सलाह दी है. अगर किसी तरह की गिरावट आती है तो 640 रुपए के रेंज में ADD करें. उसके नीचे आने पर 615 रुपए का स्टॉपलॉस रखें. अगले दो महीने के लिहाज से 712 रुपए का पहला और 760 रुपए का दूसरा टारगेट दिया गया है. वर्तमान स्तर से टारगेट करीब 14-15% अपसाइड है.

टेक्निकल आधार पर स्टॉक में तेजी का ट्रेंड

ब्रोकरेज ने कहा कि डेली टाइम फ्रेम पर देखें तो स्टॉक ने वॉल्यूम के साथ ब्रेकआउट दिया है. यह शेयर 20  और 50 दिनों के शॉर्ट मूविंग ऐवरेज के ऊपर ट्रेड कर रहा है जो मीडियम टर्म में तेजी का संकेत दे रहा है. RSI इंडिकेटर भी अपट्रेंड की तरफ इशारा कर रहा है और यह ओवरबाउट जोन में नहीं है. ऐसे में अगले कुछ हफ्तों के लिए इस स्टॉक में तेजी का ट्रेंड बने रहने की उम्मीद है. यह पोजिशनल ट्रेडर्स के लिए मौका बना रहा है.

Aarti Industries Share Price History

Aarti Industries के शेयर ने 29 अप्रैल 2024 को 770 रुपए का 52 Week High बनाया था. जून के महीने में 4 तारीख को, लोकसभा चुनाव रिजल्ट की बिकवाली में यह स्टॉक 563 रुपए तक फिसला था, जो इस साल का न्यूनतम स्तर भी है. 10 जून को इस स्टॉक ने इस महीने का हाई 672 रुपए का बनाया था. पिछले एक हफ्ते में शेयर ने 6.4 फीसदी, दो हफ्ते में 6.25 फीसदी का रिटर्न दिया है. एक महीने में करीब 1 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है. इस साल अब तक 2.5 फीसदी उछला है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)