3 बड़े ट्रिगर्स से दौड़ेगा ये Power Stock, ब्रोकरेज ने कहा - छुएगा ₹150 का लेवल, 2023 में दिया 68% रिटर्न
Stocks to Buy: घरेलू ब्रोकरेज फर्म Antique ने मैनेजमेंट मीट के बाद शेयर पर टारगेट बढ़ाया है. साथ ही शेयर पर टारगेट भी बढ़ाया है. ब्रोकरेज फर्म ने शेयर में तेजी के 3 बड़े ट्रिगर्स भी दिए हैं.
Stocks to Buy: शेयर बाजार में रिकॉर्ड रैली दर्ज की जा रही. दमदार ग्लोबल संकेतों और बेहतर इकोनॉमिक आउटलुक के बूते बाजार ऑल टाइम हाई पर ट्रेड कर रहा. इस तेजी में चुनिंदा सेक्टर भी आउटपरफॉर्म कर रहा, जिसमें पावर सेक्टर भी शामिल है. इसी सेक्टर के सबसे सस्ते शेयरों में CESC शामिल है. घरेलू ब्रोकरेज फर्म Antique ने मैनेजमेंट मीट के बाद शेयर पर टारगेट बढ़ाया है. साथ ही शेयर पर टारगेट भी बढ़ाया है. ब्रोकरेज फर्म ने शेयर में तेजी के 3 बड़े ट्रिगर्स भी दिए हैं.
पावर स्टॉक पर बढ़ा भरोसा
ब्रोकरेज फर्म Antique ने मैनेजमेंट मीट के बाद CESC पर भरोसा जताया. स्टॉक पर खरीदारी की राय दी. साथ ही टारगेट 93 रुपए से बढाकर 150 रुपए कर दिया है. फिलहाल शेयर 130 रुपए के लेवल पर कारोबार कर रहा है. शेयर ने 2023 में करीब 70 फीसदी का पॉजिटिव रिटर्न दिया है. पावर सेक्टर का ये स्टॉक केवल महीनेभर में 35 फीसदी उछल चुका है.
CESC में तेजी 3 ट्रिगर्स
1. मजबूत कैपेक्स प्लान
- सब्सिडियरी के ज़रिये CESC 3GW का रिन्यूएबल एनर्जी के प्लांट्स लगाएगी
- नोएडा और कोलकाता के इलाकों में सर्विसेज देने के लिए प्लांट लगाएगी
- प्लांट्स 3-4 साल में शुरू होंगे
- FY26 तक फेज वाइज बेसिस पर EBITDA में 600cr/GW जुड़ जाएगा
- कंपनी का अनुमानित कैपेक्स 45,000/GW जिससे कंपनी को 11,000/GW मिलेंगे
2. हाई टैरिफ
- हाई टैरिफ के लिए चंद्रपुर प्लांट के PPA को रिसेट कर सकती हैं कंपनी
- अधिक टैरिफ के लिए कंपनी के पास 230MW की बिक्री जोड़ने का विकल्प है
- इससे FY26 में EBITDA में 600 करोड़ जोड़ने का अनुमान
3. रेगुलेटरी एसेट
- रेगुलेटरी एसेट लिक्विडेशन जारी
- 2 महीने पहले, APR ने 2019 के रेगुलेटरी क्लेम्स के लिए 600 करोड़ के लिक्विडेशन को मंज़ूरी दी
- FY26 तक आय 5.4% और EBITDA 26% CAGR से बढ़ने का अनुमान
CESC के लिए अहम ट्रिगर्स
1. टैरिफ बढ़ाने पर WBERC के आर्डर
2. रिन्यूएबल एनर्जी एसेट्स के समय पर शुरू होना
3. चंद्रपुर प्लांट में स्पॉट में बिक्री बढ़ना
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)