Cement Stocks to Buy: फेस्टिव सीजन में सीमेंट और सीमेंट प्रोडक्‍ट्स बनाने वाली कंपनी जेके लक्ष्‍मी सीमेंट (JK Lakshmi Cement) का स्‍टॉक निवेश के नजरिए से बेहतर नजर आ रहा है. ब्रोकरेज हाउस ICICI डायरेक्‍ट ने जेके लक्ष्‍मी सीमेंट को अगले 6-12 महीने के नजरिए से इन्‍वेस्‍टमेंट पिक बताया है. ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि कैपेसिटी एक्‍सपेंशन के जरिए कंपनी दमदार वॉल्‍यूम ग्रोथ हासिल कर लेगी. इसके साथ ऑपरेटिंग लीवरेज का भी फायदा कंपनी को हो सकता है. यह शेयर अपने 52 वीक हाई से करीब 25 फीसदी डिस्‍काउंट पर ट्रेड कर रहा है. 

JK Lakshmi Cement: ₹840 का लेवल करेगा टच

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज हाउस ICICI डायरेक्‍ट ने जेके लक्ष्‍मी सीमेंट को अपना 'शुभ निवेश पिक' बनाया है. इस शेयर में 6-12 महीने के नजरिए से खरीदारी की सलाह है. प्रति शेयर टारगेट 840 रुपये रखा है. 11 अक्‍टूबर 2023 को शेयर का भाव 675 पर बंद हुआ था. इस तरह  मौजूदा भाव से स्‍टॉक में आगे करीब 25 फीसदी का उछाल देखने को मिल सकता है. बीते एक साल में शेयर में 22 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को मिल चुका है. हालांकि, 2023 में अब तक शेयर करीब 15 फीसदी टूट गया है. स्‍टॉक अपने 52 वीक हाई (14 दिसंबर 2022) 897 रुपये से करीब 25 फीसदी डिस्‍काउंट पर है.

JK Lakshmi Cement: क्‍या है ब्रोकरेज की राय

ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि जेके लक्ष्‍मी सीमेंट का 1.5 MT क्लिंकर (2.5 MT सीमेंट के साथ) प्‍लांट शुरू होने से की वॉल्‍यूम ग्रोथ रफ्तार पकड़ सकती है. यह प्‍लांट कंपनीकी सब्सिडियरी (उदयपुर सीमेंट वर्क्‍स) के जरिए शुरू हो रहा है. क्लिंकर/सीमेंट यूनिट 3QFY24/2QFY25 तक शुरू होने की उम्‍मीद है. ब्रोकरेज का मानना है कि इस यूनिक के शुरू होने से FY24-25E और उसके बाद वॉल्‍यूम ग्रोथ बढ़ सकती है. एक्‍सपेंशन के बाद कंपनी की कंसॉलिडेटेड कैपेसिटी बढ़कर 18 MT हो जाएगी. 

ब्रोकरेज फर्म का कहना है, 2030 तक कंपनी की क्षमता 30 MT हो सकती है. इसमें ब्राउनफील्‍ड (दुर्ग, उदयपुर) ग्रीनफील्‍ड (नागपुर और कच्‍छ) प्रोजेक्‍ट्स से ग्रोथ आएगी.  इसके अलावा कंपनी इनऑर्गेनिक ग्रोथ के मौके भी तलाश रही है. कंपनी ने अगले 18 महीने में 1000/t का EBITDA हासिल करने का लक्ष्‍य रखा है. FY24E तक  EBITDA /ton बढ़कर 773 रुपये प्रति टन और FY25E में 925 रुपये प्रति टन होने की उम्‍मीद है. ऐसा इसलिए क्‍योंकि कंपनी ओवरऑल प्रति टन लागत कम होगी. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें