Cement Stocks to Buy: देशभर में सीमेंट की मांग में तेजी है. मजबूत डिमांड के चलते सीमेंट की कीमतों में भी इजाफा हुआ है. इसके चलते सीमेंट कंपनियों का कामकाजी मुनाफा बढ़ने का अनुमान है. अच्छे आउटलुक के चलते सेक्टर के चुनिंदा शेयर भी फोकस में हैं. ग्लोबल ब्रोकरेज हाउश नोमुरा (Nomura) सीमेंट सेक्टर में श्रीसीमेंट (Shree Cement) के शेयर पर रेटिंग और टारगेट को अपग्रेड दिया है. 

सीमेंट कीमतों में इजाफा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ताजा अपडेट के मुताबिक सीमेंट बनाने वाली कंपनियों ने सीमेंट के भाव बढ़ा दिए हैं. इसके तहत सितंबर में प्रति बोरी सीमेंट का भाव 10 से 35 रुपए तक बढ़ाने का ऐलान किया गया है. सीमेंट की कीमतों में बढ़ोतरी देश के सभी क्षेत्रों में किया गया है. बता दें कि बीते महीने यानी अगस्त में मासिक आधार पर भाव 1 से 2 फीसदी तक चढ़े थें. 

कम बारिश से सीमेंट की मांग बढ़ी

दरअसल, सीमेंट की कीमतों में आई तेजी की मुख्य वजह मजबूत मांग है. क्योंकि कम बारिश के चले डिमांड में इजाफा हुआ है. सीमेंट का भाव बढ़ने से दूसरी तिमाही में कंपनियों का कामकाजी मुनाफा यानी EBITDA बेहतर रहने का अनुमान है. मार्जिन में भाव के साथ एनर्जी कॉस्ट में गिरावट से इसे सपोर्ट मिलेगा.  

ब्रोकरेज ने इस शेयर पर रेटिंग और टारगेट बढ़ाया

सीमेंट भाव में इजाफा से चुनिंदा शेयर भी फोकस में आ गए हैं. इसमें श्रीसीमेंट का शेयर भी शामिल हैं. ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने शेयर पर रेटिंग को Reduce से बढ़ाकर खरीदारी का कर दिया है. साथ ही टारगेट को भी 20400 से बढ़ाकर 28700 रुपए कर दिया. यानी टारगेट करीब 41 फीसदी का अपग्रेड किया है. शेयर के मौजूदा भाव से टारगेट करीब 19 फीसदी ज्यादा है. 

मैनेजमेंट में हुआ बदलाव

ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक मजबूत कैपेसिटी ग्रोथ, कॉस्ट optimisation और मैनेजमेंट में बदलाव से फायदा मिलेगा. कैपेक्स बड़े होने के बावजूद बैलेंसशीट काफी मजबूत है.  बता दें कि श्रीसीमेंट के मैनेजमेंट में अक्टूबर, 2023 से बदलाव देखने को मिलेगा. इसके तहत बेणू गोपा बंगर कंपनी के मानद चेयरमैन होंगे. हरि मोहन बंगर चेयरमैन हो जाएंगे.  प्रशांत बंगर वॉइस चेयरमैन और नीरज अखौरी मैनेजिंग डायरेक्टर होंगे.  

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)