Canara Bank Q1 Results: PSU बैंक को हुआ ₹3530 करोड़ का तगड़ा प्रॉफिट, एक्सपर्ट ने कहा - शेयर छुएगा ₹365 का भाव
Canara Bank Q1 Results: एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक Canara Bank का स्टैंडलोन मुनाफा जून तिमाही में 3530 करोड़ रुपए रहा, जोकि सालभर पहले की समान तिमाही में 2022 करोड़ रुपए था. ब्याज से कमाई यानी NII भी 8666 करोड़ रुपए रही.
Canara Bank Q1 Results: नतीजों का सीजन जारी है. कंपनियां जून तिमाही के नतीजे जारी कर रही हैं. इस कड़ी में सरकारी क्षेत्र के कैनरा बैंक ने सोमवार को पहली तिमाही के नतीजे जारी किए. PSU बैंक को अप्रैल-जून के दौरान 3530 करोड़ का तगड़ा मुनाफा हुआ है. दमदार नतीजों के बाद शेयर ने नया रिकॉर्ड हाई बनाया. तेजी के चलते शेयर नए 52-वीक हाई पर पहुंच गया.
ब्याज से कमाई बढ़ी
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक Canara Bank का स्टैंडलोन मुनाफा जून तिमाही में 3530 करोड़ रुपए रहा, जोकि सालभर पहले की समान तिमाही में 2022 करोड़ रुपए था. ब्याज से कमाई यानी NII भी 8666 करोड़ रुपए रही, जबकि अनुमान 8750 करोड़ रुपए की थी. यह पिछले साल जून तिमाही में 6785 करोड़ रुपए थी. कैनरा बैंक ने एक्सचेंज को बताया कि पहली तिमाही में बुरे फंसे लोन का आंकड़ा घटा है. ग्रॉस NPA 5.35% से घटकर 5.15% हो गई है. नेट NPA भी 1.73% से घटकर 1.57% हो गई है.
शेयर में क्या करें?
नतीजों के बाद कैनरा बैंक का शेयर 52-वीक हाई पर पहुंच गया है. BSE पर Canara Bank का शेयर 345.80 रुपए के भाव तक पहुंचा. जबकि बाजार के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी सपाट ट्रेड कर रहे हैं. MOFSL के अर्पित बेरीवाल ने कहा कि PSU बैंकिंग स्टॉक पर बुलिश नजरिया है. अगर कैनरा बैंक की बात की जाए तो 4 हफ्तों का एक कंसोलिडेशन ब्रेकआउट निकल रहा है.
शेयर छुएगा 365 का स्तर
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
उन्होंने कहा कि शेयर में पोजीशनली 8-10% का अपमूव देखने को मिल सकता है. इसलिए शेयर पर खरीदारी की सलाह होगी. शेयर को 338 से 340 रुपए की रेंज में खरीदें. शेयर पर 328 रुपए का स्टॉप लॉस रखें. ऊपर की ओर शेयर 360 और 365 रुपए तक का स्तर छू सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:18 PM IST