चार दिनों की तेजी पर विराम लगा और बुधवार को शेयर बाजार मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 33 अंक फिसलकर 65446 और निफ्टी 19398 पर बंद हुआ. मुनाफावसूली के कारण बाजार में मामूली करेक्शन आया है. हालांकि, FMCG, Auto और PSU बैंक्स में शानदार मजबूती रही.  BSE का मार्केट कैप 300 लाख करोड़ रुपए के पार पहली बार पहुंचा है. कैश मार्केट में FII ने 1603 करोड़ रुपए की खरीदारी की और  FII ने 439 करोड़ रुपए की बिकवाली की.

मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स में तेजी 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आने वाले दिनों में बाजार के प्रदर्शन को लेकर आनंद राठी सिक्योरिटीज के सिद्धार्थ सेडानी ने कहा कि इन स्तरों पर मुनाफावसूली से इनकार नहीं किया जा सकता है. निफ्टी में 500 अंकों का करेक्शन आ सकता है. मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स में तेजी की ज्यादा संभावना है. सेगमेंट की बात करें तो PSU स्टॉक्स, ऑटो एंसिलियरी और NBFCs अच्छा परफॉर्म करने की उम्मीद है.

CAMS share target price

एक्सपर्ट ने कहा कि अगर अगले 1-2 महीने के लिए खरीदारी करनी है तो CAMS यानी कंप्यूटर एज मैनेजमेंट सर्विसेज में खरीदारी की सलाह होगी. आज यह शेयर 2275 रुपए पर बंद हुआ. 2150 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है और 2450 रुपए का टारगेट होगा. अपने सेगमेंट में कंपनी का मार्केट शेयर करीब 70 फीसदी है. तिमाही नतीजे शानदार हैं. म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का ग्रोथ आउटलुक अच्छा है जिससे कंपनी को फायदा मिलेगा.

PNC Infratech share target price

लॉन्ग टर्म के लिए एक्सपर्ट ने PNC Infratech को चुना है. यह शेयर 338 रुपए के स्तर पर है. अगले 9-12 महीने का टारगेट 416 रुपए का दिया गया है. 52 वीक का हाई 352 रुपए और लो 219 रुपए है. इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर सरकार का भी फोकस है. चौथी तिमाही का ऑर्डर बुक 20 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें