Diwali के मौके पर टाटा मोटर्स समेत इन तीन स्टॉक्स में 3 महीने के लिए करें निवेश, होगी मोटी कमाई
Stocks to buy: दिवाली के मौके पर अगर आप शॉर्ट टर्म के लिए स्टॉक्स की तलाश में हैं तो ICICI Direct ने अगले तीन महीने के लिहाज से टाटा मोटर्स, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और बजाज फाइनेंस में खरीद की सलाह दी है. टार्गेट प्राइस और स्टॉपलॉस भी दिया गया है.
Stocks to buy: सोमवार को दिवाली है और उस दिन शाम को एक घंटे के लिए मुहूर्त ट्रेडिंग की जाती है. इसे शुभ माना जाता है और पिछले कई दशकों से यह परंपरा चली आ रही है. अगर आप भी शेयर बाजार में निवेश करने के बारे में विचार कर रहे हैं और शॉर्ट टर्म के लिए स्टॉक्स की तलाश में हैं तो ICICI Direct ने तीन स्टॉक्स का सुझाव दिया है. शॉर्ट टर्म में इन स्टॉक्स में कमाई के मौके हैं.
Union Bank के लिए टार्गेट प्राइस
18 अक्टूबर को ब्रोकरेज ने Union Bank में तीन महीने के लिहाज से खरीद की सलाह दी है. इसके लिए टार्गेट प्राइस 52 रुपए का रखा गया है. बीते सप्ताह इस शेयर में 14 फीसदी की तेजी आई और यह 49.15 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. गिरावट की स्थिति में 39 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. 54.80 रुपया इस शेयर का 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर है, जबकि 33.50 रुपया न्यूनतम स्तर है. बीते तीन महीने में इस स्टॉक में 29 फीसदी की तेजी आई है.
Bajaj Finance के लिए टार्गेट प्राइस
17 अक्टूबर को अगले तीन महीने के लिहाज से Bajaj Finance में खरीद की सलाह दी गई थी. इसके लिए टार्गेट प्राइस 8020 रुपए का रखा गया है. बीते सप्ताह यह शेयर 1.10 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 7192 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. गिरावट की स्थिति में 6840 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. इस शेयर के लिए 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 8045 रुपया और न्यूनतम स्तर 5220 रुपया है.
Tata Motors के लिए टार्गेट प्राइस
Tata Motors के लिए तीन महीने का टार्गेट 460 रुपए का रखा गया है. बीते हफ्ते यह शेयर फ्लैट रहा और 398 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. गिरावट की स्थिति में 378 रुपए पर निकल जाना है. इस शेयर के लिए 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 537 रुपया और न्यूनतम स्तर 324 रुपया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)