Stocks to buy: महंगाई और मंदी की चिंता से ग्लोबल मार्केट में दबाव है. ग्लोबल मार्केट में कमजोरी से घरेलू बाजार की सुस्त शुरुआत हुई. बीते हफ्ते निफ्टी 0.74% की गिरावट रही. FPI ने अक्टूबर में अब तक भारतीय शेयर बाजार से 7458 करोड़ रुपये की निकासी की है. FPI ने 2022 में अब तक 1.76 लाख करोड़ रुपए निकाले हैं. चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (Q2FY23) के अर्निंग्‍स सीजन की शुरुआत हो गई है. ग्‍लोबल ब्रोकरेज हाउस ने कुछ स्‍टॉक्‍स पर अपनी इन्वेस्टमेंट स्‍ट्रैटजी जारी की है. इनमें कुछ शेयरों में खरीदारी तो कुछ में बिकवाली की सलाह है. इन स्‍टॉक्‍स में Federal Bank, HDFC Bank, Avenue Supermarts, Tata Elxsi, ICICI Pru, L&T, Oberoi Realty, Jubilant Food शामिल है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Jubilant Food: ग्लोबल ब्रोकरेज CLSA ने जुबिलेंट फूडवर्क्स में 'Sell' की रेटिंग बरकरार रखी है. उसके मुताबिक, अनुमानों के लिए महत्वपूर्ण जोखिम हैं. कंपनी के लिए मार्जिन और मार्केट शेयर दोनों को बचाना मुश्किल होगा. ब्रोकरेज ने जुबिलेंट फूड में 550 रुपये का टारगेट रखा है.  14 अक्टूबर को स्टॉक 597.60 रुपये के भाव पर बंद हुआ था.

Oberoi Realty: ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस जेफरीज (Jefferies) ने ओबेरॉय रियल्टी में Hold की रेटिंग की बनाए रखी है. उसने प्रति शेयर टारगेट 860 रुपये का रखा है. 14 अक्टूबर 2022 को शेयर 900.35 रुपये के भाव पर पंद हुआ था. ब्रोकरेज के मुताबिक, रेजिडेंशियल सेल्स तीसरी तिमाही में हाई पर है क्योंकि वर्ली प्रोजक्ट ने 5 तिमाही के बाद बुकिंग शुरू की है. 

L&T: ग्लोबल ब्रोकिंग फर्म नोमुरा (Nomura) ने शेयर में खरीदारी की सलाह बरकरार रखी है.  ब्रोकरेज ने कहा, डेवलपमेंट डेट बढ़ा है. मेट्रो EBITDA सुधार हुआ है. तेलंगाना सरकार द्वारा इंफ्यूजर से नुकसान कम करने के का अनुमान है. उसने प्रति शेयर टारगेट 2065 रुपये का रखा है. 14 अक्टूबर 2022 को शेयर 1911.60 रुपये पर बंद हुआ था.

Federal Bank: ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) ने फेडरल बैंक में ओवरवेट की रेटिंग बनाए रखी है. उसने प्रति शेयर टारगेट बढ़ाकर 165 रुपये कर दिया है. 14 अक्टूबर 2022 को स्टॉक 130.35 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. Q2 प्रॉफिट 50 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है. ब्रोकरेज का कहना है कि मजबूत ग्रोथ/ हाई मार्जिन से NII में 10% की ग्रोथ हुई जो बड़ा सरप्राइज है.

HDFC Bank: ग्लोबल ब्रोकरेज नोमुरा (Nomura) ने एचडीएफसी बैंक में खरीदारी की सलाह दी है. Q2 ने लोअर प्रोविजन को मात दी. उसने FY23/24/25 EPS अनुमानों को +4.8%/-0.8/-2.7% से संशोधित किया. ब्रोकरेज हाउस ने प्रति शेयर टारगेट 1690 रुपये का रखा है. 14 अक्टूबर 2022 को शेयर 1439 रुपये के भाव पर बंद हुआ था.

Tata Elxsi: ग्लोबल ब्रोकरेज मॉर्गन स्टैनली ने टाटा एलेक्सी पर अंडरवेट की रेटिंग बनाए रखी है. उसने प्रति शेयर टारगेट 5800 रुपये का रखा है. 14 अक्टूबर 2022 को शेयर 8466.55 रुपये के भाव पर बंद हुआ. मैक्रो-लीड स्लोडाउन और तंग आपूर्ति ने ग्रोथ को प्रभावित किया है. 

Avenue Supermart: ब्रोकरेज हाउस ने डी-मार्ट चेन ऑपरेटर एवेन्यू सुपरमार्ट्स (Avenue Supermarts) पर ओवरवेट की रेटिंग बरकरार रखी है. उसका रहना है कि कमजोर प्रोडक्ट मिक्स की वजह से Q2 EBITDA अनुमान से नीचे रहा. DMart Ready में एक्सपेंशन के साथ अच्छे LFL के साथ मजबूत टॉपलाइन पॉजिटिव हैं.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स पर सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दिया गया है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश संबंधी फैसला लेने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)