78 रुपए के इस होटल स्टॉक में करें 3 महीने के लिए निवेश, तगड़े रिटर्न की मदद से पोर्टफोलियो में छाएगी हरियाली
Lemon Tree Hotel भारत में मिड प्राइस सेगमेंट की सबसे बड़ी होटल चेन कंपनी है. विदेशी निवेशकों की संख्या में उछाल और वेडिंग सीजन के कारण होटल इंडस्ट्री को फायदा मिल रहा है. ब्रोकरेज ने इस स्टॉक में अगले तीन महीने के लिए खरीद की सलाह दी है. जानें टारगेट प्राइस क्या है.
Lemon Tree Hotels: कैलेंडर ईयर 2022 में होटल इंडस्ट्री के शेयरों ने शानदार प्रदर्शन किया. कोरोना महामारी का भय कम होने के बाद लोगों ने घूमने पर खूब खर्च किए, जिससे होटल और टूरिज्म सेक्टर को काफी फायदा मिला. ब्रोकरेज फर्म ICICI Direct ने ग्लैडिएटर स्टॉक के रूप में लेमन ट्री होटल (Lemon Tree Hotels) को निवेशकों के लिए चुना है. इस शेयर में अगले तीन महीने में तगड़े उछाल की संभावना है. शॉर्ट टर्म में यह शेयर आपके पोर्टफोलियो में हरियाली ला सकता है.
90 रुपए तक जा सकता है यह शेयर
Lemon Tree Hotels का शेयर करीब 2 फीसदी की तेजी के साथ 79 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 103.40 रुपए और न्यूनतम स्तर 57 रुपए है. कंपनी का मार्केट कैप 6242 करोड़ रुपए है. ब्रोकरेज ने इस स्टॉक को 75.00-78.20 रुपए के दायरे में खरीद की सलाह दी है. अगले तीन महीने में यह शेयर 90 रुपए तक जा सकता है. वर्तमान में यह शेयर रेंज से थोड़ा बाहर है. ऐसे में मामूली करेक्शन का इंतजार किया जा सकता है.
मिड प्राइस सेगमेंट की सबसे बड़ी होटल चेन
Lemon Tree Hotels के फंडामेंटल की बात करें तो यह मिड प्राइस सेगमेंट में भारत की सबसे बड़ी होटल चेन कंपनी है. 54 अलग-अलग डेस्टिनेशन के लिए यह 87 होटल्स का संचालन करती है, जिसमें कुल 8497 कमरे हैं. विदेशी सैलानियों की संख्या में उछाल, वेडिंग सीजन और G20 समिट 2023 से कंपनी और होटल इंडस्ट्री को फायदा मिल रहा है. कंपनी की योजना अगले दो सालों में 738 नए रूम्स ऐड करने की है. इसमें 669 कमरे मुंबई में और 69 कमरे शिमला में होंगे.
Lemon Tree Hotels स्टॉक परफार्मेंस
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
स्टॉक के प्रदर्शन (Lemon Tree Hotels Stock performance) की बात करें तो एक हफ्ते में इस शेयर में 1.6 फीसदी की तेजी आई है. एक महीने में करीब आधा फीसदी का उछाल है. तीन महीने में 0.25 फीसदी और इस साल अब तक 8 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है. एक साल में इस शेयर में करीब 25 फीसदी का उछाल आया है. तीन साल का रिटर्न 295 फीसदी है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
05:54 PM IST