Budget Stocks To Buy: बजट पेश होने के बाद शेयर बाजार ने गिरावट के साथ शुरुआत की. हालांकि गिरावट ज्यादा नहीं थी लेकिन लाल निशान के साथ बाजार ट्रेड करते हुए नजर आए. हालांकि बजट के बाद भी 10 मार्केट एक्सपर्ट ने अनिल सिंघवी के साथ पैनल साझा करते हुए कुछ दमदार स्टॉक्स को खरीदारी के लिए चुना है. इनमें से एक शेयर फ्यूचर्स का है और बिक्री के लिए चुना गया है. रिटेल इन्वेस्टर की दमदार और लगातार कमाई के लिए मार्केट एक्सपर्ट ने इन शेयरों को चुना है. ये शेयर इंट्राडे या पोजिशनल ट्रेडिंग के लिहाज से पोर्टफोलियो में शामिल किए जा सकते हैं. 

10 मार्केट एक्सपर्ट ने चुने ये शेयर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. राकेश बंसल की राय

Indigo Paints - Buy

Target - 1588

Stop Loss - 1440    

United Spirites - Buy

Target - 1400

Stop Loss - 1290

Trent - Buy

Target - 5600

Stop Loss - 5095

2. कुणाल सरावगी की पसंद

Bata India Fut - Buy

Target - 1590/1615

Stop Loss - 1545

3. सुमीत बगडिया ने चुना ये शेयर

Adani Ports - Buy

Target - 1540/1550    

Stop Loss - 1470

4. संदीप जैन ने किसे चुना

Gufic Bio - Buy

Target - 380/390

Cigniti Tech - Buy

Target - 1450/1490

Quess Corp - Buy

Target - 690/730

Jyoti Labs - Buy

Target - 550/560

5. आशीष मदान ने ये चुना

Va Tech Wabag - Buy

6. विकास सेठी इन स्टॉक्स पर बुलिश

Titan Fut - Buy

Target - 3520

Stop Loss - 3445

Thyrocare - Buy

Target - 675

Stop Loss - 635

7. मेहुल कोठारी की राय

Apex Frozen - Buy

Target - 330

Stop Loss - 220

8. जय ठक्कर की पसंद

Mphasis - Buy

Target - 3100

Stop Loss - 2850

9. सुदीप शाह ने चुना ये शेयर

Ambuja Cement - Buy

Target - 720

Stop Loss - 675

Astrazeneca - Buy

Target - 7500/8000

Stop Loss - 6700

10. विश्वेष चौहान ने क्या चुना

Oberoi Realty Fut - Sell

Target - 1600

Stop Loss - 1700

Escorts - Buy

Target - 4400

Stop Loss - 4042

Newzen Software - Buy

Target - 1120

Stop Loss - 1020

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)