Budget Pick 2024: बजट में ऐलान से चमकेगा ये शेयर, मिलेगा करीब 40% रिटर्न, नोट कर लें टारगेट-स्टॉपलॉस
Budget Pick 2024: Triveni Turbine को लेकर फंडामेंटल दमदार हैं. कंपनी के मुनाफे और आय में अगले 2 से 3 साल में 30 फीसदी से ज्यादा की ग्रोथ देखने को मिल सकती है.
Budget Pick 2024: शेयर बाजार ऑल टाइम हाई पर ट्रेड कर रहा. दमदार Q3 नतीजों का असर बाजार पर देखने को मिल रहा. मार्केट के लिए आगे बजट भी बड़ा ट्रिगर है. मार्केट एक्सपर्ट कमाई के लिए बजट के लिहाज से सेक्टर और स्टॉक पर सलाह दे रहे. इस कड़ी में मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के सिद्धार्थ खेमका ने खरीदारी के लिए Triveni Turbine का शेयर पिक किया है. उन्होंने कहा कि शेयर में बजट ऐलानों के चलते एक्शन देखने को मिल सकता है.
तुरंत खरीदें टर्बाइन स्टॉक
सिद्धार्थ खेमका ने कहा कि Triveni Turbine का शेयर खरीदें. कंपनी 30 मेगावॉट से कम टर्बाइन सेगमेंट में मार्केट लीडर है, जिसके पास 55 फीसदी मार्केट शेयर है. टर्बाइन की मांग सीमेंट, फार्मा, स्टील, केमिकल में होने वाले कैपेक्स से बढ़ी है. साथ ही Triveni Turbine ने ग्लोबल लेवल पर भी मौजूदगी बढ़ाई है. ग्लोबली बात करें तो रिन्युएबल और वेस्ट टू एनर्जी सेगमेंट में काफी ग्रोथ देखने को मिली है.
दमदार हैं कंपनी के फंडामेंटल
मार्केट एक्सपर्ट ने कहा कि Triveni Turbine को लेकर फंडामेंटल दमदार हैं. कंपनी के मुनाफे और आय में अगले 2 से 3 साल में 30 फीसदी से ज्यादा की ग्रोथ देखने को मिल सकती है. इसलिए शेयर पर खरीदारी की राय है. शेयर को 340 रुपए के स्टॉपलॉस से खरीदें. ऊपर में भाव 520 और 570 रुपए का लेवल टच कर सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)