Budget My Pick: देश का यूनियन बजट 1 फरवरी को पेश होगा और बजट से पहले कई सेक्टर और शेयरों में बूस्ट देखने को मिल सकता है. इसी सिलसिले में मार्केट एक्सपर्ट अलग-अलग शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दे रहे हैं. ये शेयर 1 साल के नजरिए से खरीदा जा सकता है. मोतीलाल ओसवाल के हेमांग जानी (Hemang Jani) ने फुटवियर सेक्टर से एक स्टॉक को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है. इस शेयर में 1 साल के लिए पैसा लगाया जा सकता है. ये शेयर अगले 1 साल में निवेशकों (Investors) की दमदार कमाई करा सकता है. 

हेमांग जानी ने चुना ये शेयर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) के हेमांग जानी ने एक साल के नजरिए से Metro Brands को चुना है और इस शेयर में पैसा लगाने की सलाह दी है. उन्होंने आगे कहा कि फुटवियर सेक्टर के लिए उनका व्यू काफी पॉजिटिव है. उन्होंने आगे कहा कि फुटवियर सेक्टर में ग्रोथ काफी अच्छी है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

क्या करती है कंपनी?

एक्सपर्ट ने बताया कि ये कंपनी प्रीमियम फुटवियर का काम करती है. इसके अलावा इस कंपनी ने हाल ही में Fila और Proline में इन्वेस्ट किया है. हेमांग जानी का कहना है कि इस कंपनी का शेयर 1 साल में अनुमानित टारगेट प्राइस को अचीव कर सकता है. 

  • Metro Brands - Buy
  • Target Price - 1050
  • Duration - 1 साल

Metro Brands का परफॉर्मेंस

20 जनवरी के ट्रेडिंग सेशन की बात करें तो ये शेयर 859 रुपए के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. हालांकि आज के ट्रेडिंग सेशन में इस शेयर में करीब 2 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है. पिछले 1 महीने के परफॉर्मेंस की बात करें तो शेयर में 1.31 फीसदी तक का उछाल देखा गया है. पिछले 1 साल में शेयर ने निवेशकों की झोली में 41 फीसदी का रिटर्न दिया है और 5 साल में 80 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्‍सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)