Budget 2024: मोदी सरकार के दौरान डिफेंस बजट में बड़ा इजाफा देखने को मिला है. सरकार का फोकस मेक इन इंडिया पर है. डिफेंस एक्सपोर्ट और डिफेंस प्रोडक्शन बढ़ाने को लेकर तमाम प्रयास किए जा रहे हैं. अगले 4-5 सालों में डिफेंस प्रोडक्शन 4 गुना करने की योजना है. ऐसे में बजट में डिफेंस के लिए कितना अलोकेशन किया जाएगा यह महत्वपूर्ण होगा. निवेशक के तौर पर आपको Defence Stocks पर फोकस करना चाहिए.

Defence Stocks पर रखें नजर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मोतीलाल ओसवाल ने बजट से पहले पोजिशनल आधार पर Bharat Dynamics के शेयर में खरीद की सलाह दी है. यह कंपनी मुख्य रूप से गाइडेड मिसाइल मैन्युफैक्चर करती है. इसके अलावा यह अन्य अलाइड डिफेंस इक्विपमेंट्स भी तैयार करती है. डिफेंस प्रोडक्शन बढ़ाने को लेकर सरकार के ऐलान का इस कंपनी को बड़ा लाभ मिलने की उम्मीद है.

Bharat Dynamics Share Price Target

Bharat Dynamics का शेयर इस समय 1500 रुपए की रेंज में हरे निशान में कारोबार कर रहा है. पोजिशनल आधार पर मोतीलाल ने 1667 रुपए का टारगेट दिया है. अगर शेयर में गिरावट आती है तो 1407 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. मतलब 100 प्वाइंट्स का डाउनसाइड रिस्क है और रिवॉर्ड  170 प्वाइंट्स का है.

Bharat Dynamics Share Price History

5 जुलाई को Bharat Dynamics के शेयर 1795 रुपए का 52 वीक हाई बनाया था जो इसका ऑल टाइम हाई भी है. पिछले हफ्ते 5 कारोबारी सत्रों में लगातार यह शेयर गिरावट के साथ बंद हुआ.  यह 1460 रुपए के स्तर तक फिसला था. दो दिनों से फिर से मामूली तेजी है. पिछले तीन महीने में इस स्टॉक ने 55 फीसदी, छह महीने में 80 फीसदी और इस साल अब तक 75 फीसदी का उछाल आया है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)