Defence Budget: मोदी 3.0 के पहले बजट से कितनी मजबूत होगी सेना, क्या खरीद पाएंगे नए हथियार, जानिए बड़ी बातें
Defence Budget 2024: केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2025 के लिए देश का रक्षा बजट 6.21 लाख करोड़ रुपए पर बरकरार रहा है. पिछले वित्त वर्ष से 12.9 फीसदी अधिक है. जानिए किस मद में खर्च होंगी कितनी रकम.
Defence Budget 2024: केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2025 के लिए देश का रक्षा बजट 6.21 लाख करोड़ रुपए बरकरार रहा है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने खुद सोशल मीडिया पर इसकी पुष्टि की है. ये वित्त वर्ष 2024 से 12.9 फीसदी अधिक है. वहीं, अंतरिम बजट के मुकाबले 400 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी की गई है. रक्षा बजट का आवंटन जीडीपी का लगभग 2.5 फीसदी है. वहीं, फरवरी में पेश हुए अंतरिम बजट में डिफेंस बजट 6.24 लाख करोड़ रुपए था.
Defence Budget 2024: रक्षा मंत्रालय को मिला है सबसे ज्यादा बजट, कुल बजट का 12.9 फीसदी
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने X पर लिखा, 'भारत सरकार के वित्त वर्ष 2024-25 के बजट में रक्षा मंत्रालय के लिए सबसे ज्यादा आवंटन किया है. मैं वित्त मंत्री को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने रक्षा मंत्रालय के लिए 6,21,940.85 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं. ये कुल बजट का 12.9 फीसदी है. 1,72,000 कैपिटल एक्सपेंडिचर हमारे सशस्त्र बलों की क्षमताओं को और मजबूत करेगा. घरेलू पूंजीगत खरीद के लिए 1,05,518.43 करोड़ रुपये का प्रावधान आत्मनिर्भरता को प्रोत्साहन देगा.'
पूंजीगत मद में 30 फीसदी बढ़ोतरी, BRO को 6500 करोड़ रुपए का आवंटन, स्टार्टअप इकोसिस्टम को मिलेगा बढ़ावा
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, 'मैं खुश हूं कि सीमा सड़कों के लिए पूंजीगत मद के तहत पिछले बजट की तुलना में 30 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. सीमा सड़क संगठन (BRO) के लिए 6,500 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है, जो हमारे सीमा बुनियादी ढांचो को और तेजी से विकसित करेगा. डिफेंस सेक्टर में स्टार्टअप इकोसिस्टम क बढ़ावा देने के लिए, iDEX योजना के तहत 518 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं, जिससे स्टार्टअप्स, MSMEs और इनोवेटर्स द्वारा किए गए तकनीकी समाधानों को वित्त पोषण किया जाएगा.'
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अंतरिम बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सेना को कुल 1.72 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे, जिसमें बड़े पैमाने पर नए हथियार, विमान, युद्धपोत और अन्य सैन्य साजोसामान खरीदना शामिल है. अंतरिम बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया था कि डीप टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देने के लिए सरकार कई योजनाएं लेकर आएगी.
04:16 PM IST