कई हफ्तों की गिरावट के बाद बीते हफ्ते शेयर बाजार में अच्छी मजबूती देखने को मिल रही थी. हफ्ते के शुरुआती दिनों में बाजार में जबरदस्त तेजी थी लेकिन एक्सपायरी के दिन बाजार ने सारी बढ़त गंवा दी. नवंबर सीरीज की एक्सपायरी वाले दिन बाजार में भारी गिरावट दिखी और मार्केट दायरे में ट्रे़ड करते हुए नजर आए लेकिन इन सबके बीच ब्रोकरेज रिपोर्ट पर कोई असर नहीं पड़ा. ब्रोकरेज रिपोर्ट में अलग-अलग सेक्टर से 5 स्टॉक्स चुने गए हैं, जिनपर दांव लगाया जा सकता है. इन स्टॉक्स को शॉर्ट और लॉन्ग टर्म के लिए खरीदा जा सकता है. इन शेयरों पर ब्रोकरेज कंपनियों ने खरीदारी की राय दी है और दिए गए टारगेट प्राइस के साथ यहां खरीदारी कर सकते हैं. 

ब्रोकरेज कंपनियों के दमदार शेयर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. IGL 

Brokerage - Macquarie, Morgan Stanley

Target Price - 400, 373

2. Bharti Hexacom

Brokerage - JP Morgan, Macquarie

Target Price - 1630, 1450

3. Colgate 

Brokerage - JP Morgan, Jefferies

Target Price - 3400, 3570

4. Zomato 

Brokerage - JP Morgan, Jefferies

Target Price - 340, 335

5. Mahindra and Mahindra

Brokerage - Macquarie, HSBC

Target Price - 3441, 3390