डिपॉजिट कैटेगरी में प्राइवेट बैंक का मार्केट शेयर बढ़ा, ग्लोबल ब्रोकरेज ने इन स्टॉक्स पर लगाए दांव, मिल सकता है 35% तक रिटर्न
Banking Stocks: गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) ने कहा है कि फाइनेंशियल सेक्टर को फंडिंग एनवायरनमेंट से फायदा मिला है. ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस ने कोटक बैंक, ICICI बैंक और SBI में खरीदारी की सलाह दी है.
Banking Stocks: भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार को कमजोरी आई है. बैंकिंग शेयरों गिरावट का रुख है. निफ्टी बैंक इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा गिरा है. प्राइवेट और सरकारी बैंकों के शेयर 3% से ज्यादा लुढ़के हैं. हालांकि, ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस बैंकिंग शेयरों पर बुलिश हैं. गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) ने कहा है कि फाइनेंशियल सेक्टर को फंडिंग एनवायरनमेंट से फायदा मिला है. ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस ने कोटक बैंक, ICICI बैंक और SBI में खरीदारी की सलाह दी है. वहीं बजाज फाइनेंस और SBI कार्ड्स में बिकवाली की सलाह दी है
Goldman Sachs की रिपोर्ट के मुताबिक, डिपॉजिट कैटेगरी में प्राइवेट बैंकों का मार्केट शेयर बढ़ा है. जमाकर्ताओं छोटी अवधि के लिए पैसा जमा करना पसंद कर रहे हैं. वित्त वर्ष 2020-22 में कम लागत वाली जमा राशि में 300 बीपीएस की बढ़ोतरी से FY22 में 45% की ग्रोथ हुई. ब्रोकरेज हाउस ने कहा, एनबीएफसी (NBFCs) ने फंडिंग लागत में 170 बीपीएस की गिरावट देखी.
इन बैंकिंग स्टॉक्स पर लगाएं दांव
SBI- ग्लोबल ब्रोकरेज गोल्डमैन सैक्स ने देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI पर Buy रेटिंग बनाए रखी है. ब्रोकरेज ने टारगेट प्राइस 654 रुपये से बढ़ाकर 728 रुपये कर दिया है. 6 अक्टूबर 2022 को एसबीआई का शेयर 537.25 रुपये पर बंद हुआ. इस भाव से स्टॉक में आगे 35% का रिटर्न मिल सकता है.
Axis Bank- गोल्डमैन सैक्स ने एक्सिस बैंक में खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. ब्रोकिंग फर्म ने प्रति शेयर टारगेट 916 रुपये से बढ़ाकर 1007 रुपये का किया. 6 अक्टूबर 2022 को शेयर 755.20 रुपये के भाव पर बंद हुआ. इस भाव से आगे 34% का रिटर्न शेयर में मिल सकता है.
Kotak Bank- ग्लोबल ब्रोरकेज ने कोटक महिंद्रा बैंक में Buy रेटिंग बनाए रखी है. उसने शेयर का टारगेट प्राइस 2188 रुपये से बढ़ाकर 2351 रुपये का किया है. 6 अक्टूबर 2022 को 1818.25 रुपये पर बंद हुआ. इस भाव से शेयर में आगे 30% तक रिटर्न मिल सकता है.
ICICI Bank- ग्लोबल ब्रोकरेज Goldman Sachs ने प्राइवेट सेक्टर के आईसीआईसीआई बैंक में Buy रेटिंग बरकरार रखी है. उसने प्रति शेयर टारगेट 980 रुपये से बढ़ाकर 1059 रुपये कर दिया है. 6 अक्टूबर 2022 को ICICI बैंक का शेयर 885.70 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. इस भाव से शेयर में आगे 20% तक रिटर्न मिल सकता है.
IndusInd Bank- Goldman Sachs ने इंडसइंड बैंक पर खरीदारी की सलाह बरकार रखी है. उसने प्रति शेयर टारगेट 1187 रुपये से बढ़ाकर 1361 रुपये का किया. 6 अक्टूबर 2022 को शेयर 1200.70 रुपये के भाव पर बंद हुआ. इस भाव से स्टॉक में आगे 13% तक रिटर्न मिलने की संभावना है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये ज़ी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)