₹15,000 के पार जाएगा हैवीवेट Auto Stock, यूपी सरकार के एक फैसले के बाद स्टॉक ने बनाया नया हाई, BUY करें
Auto Stocks to Buy: इस दिग्गज शेयर में बुधवार को हरे निशान में कारोबार शुरू हुआ. शुरुआती सेशन में शेयर 3.7 फीसदी से ज्यादा उछलकर 52 वीक का नया हाई बनाया.
Auto Stocks to Buy: शेयर बाजार में गिरावट के बीच ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी मारुति सुजुकी के शेयर में बुधवार (10 जुलाई) को तेजी देखने को मिली. शुरुआती कारोबार में स्टॉक 3.5 फीसदी से ज्यादा उछल गया. यूपी सरकार की ओर से हाइब्रिड व्हीकल्स पर रेजिस्ट्रेशन फीस में 100 फीसदी छूट देने के फैसला का पॉजिटिव असर मारुति के शेयर पर दिखाई दिया. इस डेवलपमेंट के बाद ब्रोकरेज हाउस मारुति के स्टॉक पर बुलिश हैं.
Maruti: ₹15100 तक जाएगा भाव
ग्लोबल ब्रोकरेज सिटी (Citi) ने मारुति सुजुकी पर खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 15100 रुपये रखा है. 9 जुलाई 2024 को शेयर का भाव 12828 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह शेयर यहां से 18 फीसदी का अपसाइड दिखा सकता है.
Maruti के शेयर में बुधवार को हरे निशान में कारोबार शुरू हुआ. शुरुआती सेशन में शेयर 3.7 फीसदी से ज्यादा उछलकर 52 वीक का नया हाई बनाया. बाद में ऊपरी स्तरों से मुनाफावसूली भी देखने को मिली. Maruti के शेयर की परफॉर्मेंस देखें तो बीते एक साल में यह शेयर 30 फीसदी से ज्यादा उछला है. जबकि 2024 में अब तक स्टॉक 25 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखा चुका है. BSE पर स्टॉक का 52 वीक हाई 13,299.75 और लो 9,256.75 है. कंपनी का मार्केट कैप 4.05 लाख करोड़ से ज्यादा है.
Maruti: क्या कहते हैं ब्रोकरेज
Citi का कहना है, यूपी सरकार की ओर से हाइब्रिड व्हीकल्स पर रजिस्ट्रेशन फीस माफ करना एक बड़ा कदम है. मारुति, टोयोटा और होंडा के लिए यह पॉजिटिव मूव है. ऐसे में मारुति आने वाले समय में और ज्यादा हाइब्रिड मॉडल लॉन्च कर सकती है. FY24 में देश के कुल PV सेल्स में यूपी का कंट्रीब्यूशन 10 फीसदी रहा. कंपनी का यूपी मार्केट शेयर 44 फीसदी है. जबकि पूरे देश में मार्केट शेयर 42 फीसदी है. मारुति को सिटी ने सेक्टर का टॉप पिक बनाए रखा है. यूपी सरकार की तरह अगर दूसरे राज्य भी इस तरह का फैसला करते हैं, तो सेल्स वॉल्यूम में तगड़ा इजाफा हो सकता है.
मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) ने मारुति पर 14105 रुपये के टारगेट के साथ 'ओवरवेट' की राय बनाए रखी है. ब्रोकरेज का मानना है कि यूपी सरकार के कदम से प्रोत्साहित होकर दूसरे राज्य भी इसे फॉलो करेंगे. आने वाले समय में ज्यादा हाइब्रिड मॉडल देखने को मिल सकते हैं.
UP सरकार का क्या है फैसला
खबरों के मुताबिक, यूपी सरकार ने हाइब्रिड वाहनों पर रजिस्ट्रेशन शुल्क में 100 फीसदी छूट देने की ऐलान किया है. इस फैसले की वजह से हाइब्रिड मॉडल की कीमतों में 3.5 लाख रुपये तक की कमी आने का अनुमान है. माना जा रहा है कि यूपी सरकार का यह कदम अन्य राज्यों को भी ऐसे प्रस्तावों पर विचार करने के लिए प्रोत्साहित करेगा.
मारुति सुजुकी मजबूत हाइब्रिड प्रणाली वाले इनविक्टो और ग्रैंड विटारा मॉडल के कुछ वेरिएंट्स की बिक्री करती है. फिलहाल देश में हाइब्रिड वाहनों पर कुल 43 फीसदी टैक्स लगता है जिसमें GST भी शामिल है. वहीं इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर करीब 5 फीसदी टैक्स लगता है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)