मुनाफे का BIG B बनेगा ये Retail Stock, मार्केट गुरु Anil Singhvi ने 70% अपसाइड के लिए दी BUY की सलाह
BIG B STOCK: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) ने निवेशकों के लिए आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड (ABFRL) को BIG B Stock चुना है. इसमें 1-3 साल के नजरिए से निवेश करना है.
BIG B STOCK: हिंदी फिल्म जगत के जाने माने अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का जन्मदिन है. देशभर में उनकी पहचान सदी का महानायक और BIG B के रूप में भी है. शेयर बाजार में भी कई ऐसे बिगबी शेयर हैं, जो आने वाले सालों में तगड़ी कमाई कराने का दम रखते हैं. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) ने बाजार के निवेशकों के लिए आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड (ABFRL) को BIG B Stock चुना है. इसमें 1-3 साल के नजरिए से निवेश करना है. साथ ही हर 10 फीसदी की गिरावट पर SIP करने की सलाह है.
ABFRL: 70% तक अपसाइड के लिए खरीदें
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने ABFRL में खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट 400, 475, 575 दिया है. 10 अक्टूबर 2024 को शेयर 337 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से शेयर आगे करीब 70 फीसदी का जोरदार अपसाइड दिखा सकता है. बीते एक साल में शेयर ने करीब 55 रिटर्न दिया है.
ABFRL: अनिल सिंघवी ने क्यों चुना
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी का कहना है कि कंपनी ब्रांडेड अपैरल सेगमेंट में दिग्गज है. मजबूत ब्रांड पोर्टफोलियो है. स्टोर एक्सपेंशन किया है. इससे अब ग्रोथ आएगी. विस्तार के बाद बड़े मुनाफे का अनुमान है. फाइनेंस कॉस्ट और डेप्रिसिएशन कम होने से कंपनी घाटे से मुनाफे में आने की तैयारी में है. बीते 3 साल में सालाना आधार पर आय 39% बढ़ी है. Madura Fashion और Lifestyle biz के वर्टिकल डीमर्जर से वैल्यू अनलॉकिंग होगी. कंपनी बेहतर ग्रोथ में है. यह अच्छा शेयर हो सकता है.